एक मिसकॉल दें और पाएं 500 रु का बैलेंस, जानें कैसे

इस नंबर पर एक मिस्ड कॉल देने पर आपके फोन में हो जाएगा रिचार्ज।

By Agrahi
|

फोन में बैलेंस होना कितना जरुरी है यह हम सभी जानते हैं। बैलेंस हो तो आप कॉलिंग, मैसेज, चैट या इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यदि बैलेंस न हो तो यह केवल एक डब्बा है।

एक मिसकॉल दें और पाएं 500 रु का बैलेंस, जानें कैसे

कई बार इस तरह की स्थिति आती है कि हमारे फोन में बैलेंस खत्म हो जाता है और इस बात का हमें बिलकुल भी अंदाजा नहीं रहता है। साथ ही यह छोटे मोटे खर्चे और जरुरतें कई बार दिमाग से निकल भी जाती हैं। लेकिन यह सब भारी पड़ सकता है, जब आपको बैलेंस की सख्त जरुरत हो और आप न ही रिचार्ज करवा सकते हैं और न ही कहीं जा सकते हैं।

अब केवल 3 रुपए में 1जीबी डाटा, इससे सस्ता है कोई और!अब केवल 3 रुपए में 1जीबी डाटा, इससे सस्ता है कोई और!

अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब आप इस नई सेवा के चलते कभी भी बिना बैलेंस के परेशान नहीं होंगे। बस आपको देना होगा एक मिस कॉल, ये रहा नंबर 7308080808।

इन सब में एक बात जो ध्यान देने की है वो यह कि आप HDFC यूज़र होने चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस सेवा को एक्टिवेट करवा सकते हैं और आपको इसके लिए क्या करना है।

मैसेज भेजें

मैसेज भेजें

सबसे पहले अपने फोन से एक मैसेज भेजें जिसमें आपको ऑपरेटर का नाम, अकाउंट नंबर की 5 डिजिट आदि भेजनी है। इसके लिए ACT फिर ऑपरेटर का नाम और फिर अकाउंट नंबर की लास्ट 5 डिजिट लिख कर 7308080808 परभेज दें।

सेवा एक्टिवेट हो जाएगी

सेवा एक्टिवेट हो जाएगी

जैसे ही आप इस मैसेज को भेजेंगे आपके फोन में यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी। यूज़र अपने नंबर के अलावा 5 अन्य नंबर पर यह सेवा एक्टिवेट करवा सकते हैं।

मिस्ड कॉल
 

मिस्ड कॉल

सेवा एक्टिवेट होने के बाद जब भी आपको फोन में बैलेंस चाहिए और रिचार्ज करना हो तो आपको बस 7308080808 पर एक मिस कॉल करनी होगी।

10 रुपए से 500 रूपये तक

10 रुपए से 500 रूपये तक

इस सेवा में डिफ़ॉल्ट राशि 50 रुपए है , हालाँकि यूज़र 10 रुपए से 500 रूपये तक के बीच का रिचार्ज करवा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Give a missed and your phone will be recharged. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X