नया एंड्रायड फोन लेने के बाद ध्‍यान में रखें ये 10 बातें

By Rahul
|

आजकल एंड्रायड स्‍मार्टफोन एक आम बात हो चुकी है, लोग फीचर फोन के बदल अब स्‍मार्टफोन लेना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। इसके कई कारण है सबसे पहला एंड्रायड इको सिस्‍टम में सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला प्‍लेटफार्म है, दूसरा इसका इंटरनेज़ काफी यूजर फ्रेंडली है।

पढ़ें: सेल्‍फी लेने के शौकीन हैं तो ले आइए बेस्‍ट सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

जब भी हम नया एंड्रायड फोन लेते हैं तो सबसे पहले क्‍या करते हैं। स्‍विच ऑन करके उसमें भाषा सेट कर सकते हैं, वाईफाई कनेक्‍ट करते हैं और यूज़ करने लगते हैं मगर नया फोन खरीदने के बाद उसमें ऐसे कई फीचर होते हैं जिन्‍हें शुरुआत में सेट करने में समझदारी है जो हमेशा आपके काम आएंगे। हम आपको आज कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Set Up Automatic Updates

Set Up Automatic Updates

नया फोन लेने के बाद उसमें ऑटोमेटिक अपडेट सेट कर लें ताकि जब भी आप फोन में इंटरनेट कनेक्‍ट करके आपके फोन में लेटेस्‍ट अपडेट इंस्‍टॉल हो जाए।
ऑटोमेटिक अपडेट सेट करने के लिए
1.सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाएं।
2.इसमें बाद मीनू बटन जाए।
3. इसके बाद सेटिंग में जाएं
4. ऑटो अपडेट के बॉक्‍स में टिक मार्क लगा कर, वाईफाई अपडेट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें क्‍योंकि फोन में अपडेट थोड़े बड़े होते हैं और इनके लिए फास्‍ट इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

Turn On the Gesture

Turn On the Gesture

गेश्‍चर कीबोर्ड फास्‍ट टाइपिंग करने का सबसे अच्‍छा तरीका है। इसकी मदद से आप अपने फोन में एक हाथ से भी टाइपिंग कर सकते हैं। अगर आपके फोन में डिफॉल्‍ट गैश्‍चर कीबोर्ड ऑप्‍शन नहीं दिया गया है तो Swiftkey इंस्‍टॉल कर लें।

Google Now
 

Google Now

गूगल नाओ एक वॉयस असिस्‍टेंट गाइड सिस्‍टम है जिसकी मदद से आप वॉयस कमांड दे सकते हैं। इसी तरह से एपल में सीरी और विंडो फोन में कॉरटाना वॉयस असिस्‍टेंट फीचर आपको मिलेगा। इसके लिए होम स्‍क्रीन में दिए गए सर्च बार के साइड मे दिए गए माइक पर क्‍लिक करें।

Google Chrome

Google Chrome

गूगल क्रोम वैसे तो हर एंड्रायड फोन में आपको डिफॉल्‍ट मिलेगा। गूगल क्रोम की मदद से आप न सिर्फ 50 प्रतिशत तक डेटा सेव कर सकते हैं बल्‍कि इसमें ट्रांसलेट ऑप्‍शन, वॉयस सर्च जैसे फीचर भी यूज़ कर सकते हैं।

Save your Maps

Save your Maps

आप अपने मैप ऑफलाइन सेव कर सकते हैं यानी अगर आपके फोन में इंटरनेट डेटा नहीं है इसके बाद भी ऑफलाइन मैप की मदद से आप अंजान रास्‍तों के बारे में जान सकते हैं।

Remote Desktop

Remote Desktop

रिमोट डेस्‍कटॉप एप की मदद से आप किसी भी एंड्रायड डिवाइस को रिमोटली यानी पीसी से ही ऑपरेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने पीसी में क्रोम रिमोट डेस्‍कटॉप ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा आपके फोन में भी गूगल प्‍ले से रिमोट डेस्‍कटॉप ऐप डाउनलोड करें।

Find My Phone App

Find My Phone App

अपने एंड्रायड फोन में फाइंड मॉय फोन ऐप इंस्‍टॉल कर लें मानलीजिए अगर आपका फोन कभी खो जाए तो इस ऐप की मदद से आप न सिर्फ अपने फोन की लोकेशन जान सकते हैं बल्‍कि उसमें सेव डेटा भी फार्मेट कर सकते हैं। Find My Phone App गूगल प्‍ले से फ्री डाउनलोड की जा सकती है।

Auto Back Up Photos

Auto Back Up Photos

अपने फोन में सेव फोटो का ऑटोबैकप जरूर रखें, इससे फोन खोने पर आपकी फोटो सेव रहेंगी। फोटो बैकप लेने के लिए,

सबसे पहले फोन में G+ app ऐप इंस्‍टॉल करें
फिर सेटिंग में जाकर "Instant Upload" ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करें
स्‍टोरेज साइज सेट करें और अनलिमिटेड फोटो ऑप्‍शन चुनें।

 

Widgets Spruce

Widgets Spruce

अगर आपके फोन की स्‍क्रीन खाली है तो इसके लिए अलग अलग विजिट इंस्‍टॉल कर सकते हैं। विजिट की मदद से आप फोन की स्‍क्रीन में ही कई चीजें देख सकते हैं। गूगल प्‍ले में ढेरों विजिट एप्‍स आपको फ्री मिल जाएंगी।

Antivirus Android

Antivirus Android

मॉलवेयर और बग से अपने फोन को बचाने के लिए उसमे एक एंटीवॉयरस जरूर इंस्‍टॉल कर लें। ये आपके फोन को हैक होने से भी बचाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays, Android is slowly inching towards the total market dominance as more and more people are switching to it....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X