सारी जानकारी देगी गूगल की 'इनबॉक्‍स' एप

|

गूगल ने अपने यूजर को बेहतर एक्‍सपीरियंस देने के लिए जीमेल में एक नया फीचर जोड़ा है। गूगल ने इनबॉक्‍स नाम की एक एप लांच की है जिसकी मदद से आप फोन के साथ डेस्‍कटॉप में इसका प्रयोग कर सकते हैं।

 

इनबॉक्‍स एप में अलग-अलग नाम से फोल्‍डर बनाए जा सकते हैं जैसे दोस्‍तों के अलग और परिवार वालों के अलग। यूजर एप्‍लीकेशन में अपने जरूरी कामों की लिस्‍ट बना सकता है जिसके बारे में कुछ समय पहले एप आपको एलर्ट कर देगी।

 

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे बदलें अपना फोन नंबर

सारी जानकारी देगी गूगल की 'इनबॉक्‍स' एप

इनबॉक्‍स एप को प्रयोग करने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी में लॉगइन करना होगा और गूगल को एक मेल भेजनी होगी जिसके बाद एप की रिक्‍वेस्‍ट आपकी मेल पर आ जाएगी। एप्‍लीकेशन में बंडल्‍स नाम का एक फीचर है जिसकी मदद से आपको कई सबजेक्‍ट की जानकारी आपकेइनबॉक्‍स में मिलेगी।

पढ़ें: कैसे साफ करें अपने मोबाइल की स्‍क्रीन

इनबॉक्‍स में रेलवे टिकट या फिर फ्लाइट टिकट की जानकारी आपको अलग से दिखेगी साथ ही आप भी सामान खरीदते हैं या फिर कोरियर की डिलीवरी ट्रे करना है तो वो भी एप में ट्रैक कर सकते हैं।

कैस भेजें इनवाइट
एप को प्रयोग करने के लिए सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी में लॉगइन करे और [email protected] में एक मेल भेजें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Unfortunately, for Android users relying on the stock Gmail app, multiple mail accounts means lots of extra tapping as you switch back and forth between them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X