जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

By Super
|

गूगल लगातार अपनी ईमेल सर्विस को अपडेट करता रहता है। करें भी क्यों न चूंकि हम जीमेल का नियमित प्रयोग करते हैं। ऐसे में, गूगल की ड्यूटी बन जाती है कि वह हमें अच्छा अनुभव व सुरक्षा दे। हाल ही में गूगल द्वारा जीमेल पर नए अपडेटेड उपयोगी फीचर्स अप्‍लाई किये गए है आज हम इनकी जानकारी आपको जानकारी दिए देते हैं।

जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

Rich Text Formatting
अभी तक आप जीमेल के मोबाइल ऐप पर टेक्‍स्‍ट फॉरमेटिंग नहीं कर सकते थे पर नए अपडेशन के पश्चात् अब डेस्‍कटॉप वर्जन की ही भांति मोबाइल ऐप पर भी बोल्‍ड, इटैलिक व अंडरलाइन आदि फॉरमेंटिंग अप्‍लाई हो सकेगी।

जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

Instant RSVPs
गूगल मोबाइल ऐप पर अब आप गूगल कैलेंडर अथवा माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सचेंज द्वारा प्राप्‍त इनविटेशन को इस्‍केड्यूल कर सकेंगे। यूजर को केवल मीटिंग की जगह व दिन निश्चित करना है तथा दूसरे यूजर्स एक सिंगल टैप से ही उसकी जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

Gmailify
आप भी अगर जीमेल के साथ-साथ अन्य ईमेल सर्विसेस जैसेकि याहू, हॉटमेल, आउटलुक का भी इस्तेमाल करते हैं तो जीमेल में यह सुविधा दी गई है कि आप अपने सभी ईमेल्‍स एक ही इनबॉक्‍स में प्राप्‍त कर सकेंगे।
गूगल द्वारा जीमेल के एंड्रॉयड ऐप यूजर्स हेतु यह फीचर 2015 में शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत, यूजर्स गैर-जीमेल अकाउंट्स के ईमेल्‍स को इम्‍पोर्ट कर सकते हैं। इस फीचर को जीमेलिफाई कहा गया है जिसमें स्‍पैम प्रोटेक्‍शन का भी विशेष ध्‍यान रखा गया है। अभी तक जीमेलिफाई में जीमेल एंड्रॉयड ऐप इनबॉक्‍स में मात्र याहू, हॉटमेल व आउटलुक मेल को ही सिंक्रनाइज किया जा सकता है। पर जल्‍द ही बाकी ईमेल सर्विस भी इसमें जोड़ी जा सकेंगी।

जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

TLS encryption alert
जीमेल इनकमिंग व आउटगोइंग दोनों प्रकार की ईमेल के लिए टीएलएस इंक्रिप्शन को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेस में ई-मेल्स ऑटोमेटिकली इंक्रिप्ट हो जाती हैं। इस नए फीचर में अगर भेजने वाले व्यक्ति का ईमेल एड्रेस टीएलएस इंक्रिप्शन को सपोर्ट नहीं करता है तो वो मैसेज, टूटे ताले के आइकन के साथ इनबॉक्स में दिखाई देगा।

जीमेल के 5 नए फीचर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

Alert for unauthenticated messages
जीमेल द्वारा यूजर्स के लिए एक विशेष नोटिफाई सर्विस आरंभ की गई है। इसके अंतर्गत वह कोई अनजान अथवा अनाधिकृत ईमेल प्राप्‍त होने पर प्रश्‍नचिन्‍ह (?) दिखाता है। जबकि अधिकृत यूजर्स के ईमेल मिलने पर प्रोफाइल फोटो, कॉरपोरेट फोटो व अवतार शो होता है।

पढ़ें: ईमेल भेजते हुए ध्यान रखें ये 10 जरुरी बातें!

पढ़ें: पीसी से आईफोन में फोटो ट्रांसफर करने के 5 आसान तरीके

 
Best Mobiles in India

English summary
Google announced a number of new security features for Gmail users in the enterprise today. Last year, the company launched its Data Loss Prevention (DLP) feature for Google Apps Unlimited users that helps businesses keep sensitive data out of emails.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X