गूगल ने 'पंचम दा' को किया याद, डूडल पर मनाया जन्मदिन

By Agrahi
|

तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके, तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं, रिमझिम गिरे सावन, ऐसे ही जबरदस्त और बेहद खूबसूरत गीतों से का दिल मोहने वाले आरडी बर्मन, यानी पंचम दा का आज जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने भी उन्हें याद करते हुए खूबसूरत डूडल पेश किया है।

गूगल ने 'पंचम दा' को किया याद, डूडल पर मनाया जन्मदिन

27 जून को कोल्कता में जन्में आरडी बर्मन को लोग पंचम दा के नाम भी जानते हैं। कहते हैं कि उनका पंचम दा इसलि पड़ा क्योंकि जब वो छोटे थे और रोते थे तो पांचवें नोट पर रोते थे। उनके इस नाम कि ऐसी ही कुछ अन्य कहानियां भी हैं।

फ्रीडम 251 की 2 लाख यूनिट्स बनकर तैयार, जल्द हाथों में होगा फोनफ्रीडम 251 की 2 लाख यूनिट्स बनकर तैयार, जल्द हाथों में होगा फोन

'पंचम दा' का जन्म म्यूजिकल फैमिली में ही हुआ था। उनके पिता सचिन देव बर्मन बॉलीवुड में ही गायक/गीतकार थे और उनकी माँ मीरा देव बर्मन उनक एली गीत लिखा करती थी। संभव है 'पंचम दा' को भी संगीत से प्रेम बच्मन में ही हुआ होगा।

गूगल ने 'पंचम दा' को किया याद, डूडल पर मनाया जन्मदिन

93 रुपए में 10 जीबी डाटा, आप थक जाएंगे लेकिन डाटा नहीं होगा खत्म!93 रुपए में 10 जीबी डाटा, आप थक जाएंगे लेकिन डाटा नहीं होगा खत्म!

आरडी बर्मन साहब ने महज 9 साल की उम्र में ही अपना पहला गीत कंपोज़ किया था। 'ए मेरी टोपी पलट के आ', गीत को उनके पिता फिल्म फुन्टूश में इस्तेमाल किया था। फेमस गीत 'सर जो तेरा चकराए' की धुन भी पंचम दा ने छोटे में ही बनाई थी।

फिल्म चलती का नाम गाड़ी, कागज़ के फूल, तेरे घर के सामने, गाइड जैसी फिल्मों ने उन्होंने असिस्टेंट के तौर पर काम किया। म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली हिट फिल्म थी तीसरी मंजिल।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google celebrates RD Barman's birthday on Doodle. He was born on 27th June in Kolkata.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X