बड़े काम के हैं ये गूगल क्रोम एक्‍सटेंशन

By Rahul
|

किसी बड़े काम को करने के लिए हमें पहले छोटे-छोट काम पूरे करने पड़ते हैं, ऐसे ही इंटरनेट ब्राउजिंग करते समय अगर आपको ज्‍यादा तेज सर्च या फिर शार्टकट तरीके यूज़ करने हैं तो एक्‍सटेंशन ऐसे में बड़े काम आ सकते हैं। एक्‍सटेंशन एक तरह के प्‍लगइन होते हैं जो इंटरनेट ब्राउजिंग को और फास्‍ट बनाते हैं। क्रोम, सफारी, इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर, मोजि़ला सभी तरह के ब्राउजर में आप एक्‍सटेंशन प्रयोग कर सकते हैं।

जैसे मानलीजिए आप साइट में आ रहे प्रचार से काफी परेशान है तो इसके लिए ऐड ब्‍लॉकर एक्‍सटेंशन इंस्‍टॉल कर सकते हैं ये वेबसाइटों में आ रहे ऐड यानी प्रचार को ब्‍लॉक कर देता है इससे वेब पेज जल्‍दी खुलना है और डेटा भी कम खर्च होता है। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ टॉप 10 क्रोम एक्‍टेंशन के बारे में,

 ऐड ब्‍लॉक

ऐड ब्‍लॉक

ऐड ब्‍लॉक गूगल क्रोम का सबसे पॉपुलर एक्‍सटेंशन है जो साइट में आने वाले प्रचार को ब्‍लॉक कर देता है, इसे आप क्रोम, सफारी, ओपेरा के अलावा फॉयरफॉक्‍स में भी प्रयोग कर सकते हैं।

 क्रोम रिमोट डेस्‍कटॉप

क्रोम रिमोट डेस्‍कटॉप

क्रोम रिमोट डेस्‍कटॉप की मदद से अपने पीसी में किसी दूसरे पीसी को एक्‍सेस कर सकते हैं या फिर अगर आप किसी और को अपना एक्‍सेस देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते है।

 डिलीसियस बुकमार्क एक्‍सटेंशन

डिलीसियस बुकमार्क एक्‍सटेंशन

डिलीसियस बुकमार्क एक्‍सटेंशन की मदद से आप आसानी और तेजी से साइट बुक मार्क कर सकते है।

क्रोम मोबाइल

क्रोम मोबाइल

अगर आप अपने डेस्‍कटॉप क्रोम में बुकमार्क की गई साइट या फिर हिस्‍ट्री मोबाइल क्रोम ब्राउजर में प्रयोग करना चाहते हैं तो ये एक्‍टेंशन प्रयोग कर सकते हैं।

गूगल मेल चेकर

गूगल मेल चेकर

गूगल मेल चेकर की मदद से आप बिना मेल खोल जान सकते हैं कि आपके इनबॉक्‍स में कितनी मेल आ चुकी है इससे आपका काफी समय बच सकता है।

माइटी टेक्‍ट

माइटी टेक्‍ट

माइटी टेक्‍ट की मदद से आप मोबाइल में पीसी से मैसेज भेज सकते हैं इसके अलावा अगर आपको कोई मोबाइल में मैसेज करता है तो उसे पीसी में चेक कर सकते हैं।

निंबस स्‍क्रीनशॉट

निंबस स्‍क्रीनशॉट

निंबस स्‍क्रीनशॉट विंडो यूज़र के लिए काफी बढि़या एक्‍सटेंशन है जिससे आप अपने पीसी का स्‍क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हैं।

वेबसाइट ब्‍लॉकर

वेबसाइट ब्‍लॉकर

वेबसाइट ब्‍लॉकर की मदद से आप किसी भी साइट को ब्‍लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा ये Incognito Mode पर भी काम करता है जिससे आप बिना किसी झंझट के अपनी प्राइवेट ब्राउजिंग भी कर सकते हैं।

पॉकेट

पॉकेट

पॉकेट काम करते समय किसी भी चीज को सेव करने का आसानी तरीका है जिससे मदद से आप किसी भी साइट को टाइम मिलने पर दुबारा पढ़ सकते हैं।

 एफवीडी डाउनलोडर

एफवीडी डाउनलोडर

यू ट्यूब के वीडियो आसानी से डाउनलोड करना है तो एफवीडी डाउनलोडर एक्‍टेंशन यूज़ कर सकते हैं इसकी मदद से आप कोई भी यू ट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

 
English summary
We're all trying to find the next productivity hack. However, did you know that the key to getting more done might be in your browser?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X