गूगल प्‍लस को बंद करने की तैयारी में जुटी कंपनी

By Rahul
|

गूगल प्‍लस जल्‍द हम सबसे दूर चला जाएगा, दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्‍द अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्‍लस पर ताला लगाने की तैयारी कर रहीं है। 4 साल पहले शुरु किए गए गूगल प्‍लस को फेसबुक से टक्‍कर लेने के लिए मार्केट में उतारा गया था।

पढ़ें* लाइव देखिए मोटोरोला मोटो जी लाइव इवेंट

कंपनी ने कल गूगल प्लस को अलग अलग बांटने के साथ इस बारे में बड़ी घोषणा की। गूगल आने वाले दिनों में गूगल प्लस को दो पूरी तरह अलग उत्पादों स्ट्रीम्स व फोटो में बदल देगी। अब तक गूगल की (यूट्यूब वीडियो पर टिप्पणी करने जैसी) विभिन्न सेवाओं के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल होना जरूरी रहा है लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा। गूगल के उपाध्यक्ष (फोटो) ब्रेडली होरोवित्ज ने कंपनी के एक ब्लाग में लिखा है,‘ लोगों ने हमें बताया है कि अपनी सभी गूगल सेवाओं को एक ही एकाउंट से चलाना उनके लिए कहीं अधिक आसान होगा।'

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं गूगल प्‍लस में,

रीडिजाइन स्‍ट्रीम

रीडिजाइन स्‍ट्रीम

नए ले आउट में मल्‍टी कॉलम डिजाइन दी गई है जिसकी मदद से यूजर ज्‍यादा से ज्‍यादा पोस्‍ट स्‍कैन कर सकता है, इसके अलावा फोटो और वीडियो भी मल्‍टी कॉलम ले आउट में सर्च कर सकता है।

रिलेटेड हैशटैग

रिलेटेड हैशटैग

गूगल ने अपने गूगल प्‍लस में हैश टैग का नया ऑप्‍शन दे दिया है, जैसे की ट्विटर में होता है, अब गूगल के सभी पोस्‍ट में #google टैग अपने आप लग कर आएगा। जिससे ट्रैंड में आने वाले टर्म गूगल प्‍लस के साइड में आते रहेंगे।

हैंगआउट एप्‍लीकेशन

हैंगआउट एप्‍लीकेशन

अब आप अपने गूगल क्रोम के पेज में हैंगआउट एप्‍लीकेशन अटैच कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप बिना कोई दूसरा पेज ओपेन किए गूगल टॉक, गूगल प्‍लस का प्रयोग कर सकते हैं।

क्‍लाउड इंट्रीगेशन

क्‍लाउड इंट्रीगेशन

गूगल ने अपने नए फीचरों में क्‍लाउड इंट्रीगेशन का फीचर भी जोड़ा है, जिसकी मदद से आप 15 जीबी तक का डेटा ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।

फोटो एडीटिंग टूल

फोटो एडीटिंग टूल

गूगल के नए फोटो एडीटिंग टूल की मदद से आप ऑनलाइन ही फोटो एडिट कर सकते हैं, इसके अलावा गूगल अपने आप आपकी प्रोफाइल से फोटो सलेक्‍ट करके सबसे पसंदीदा फोटो आपके सामने शो कर देता है।

 
English summary
The company announced in a blog post Monday that it will no longer force people to use a Google Plus account to log in to other, more popular Google services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X