फोन पर जरा धीरे बोलें, गूगल कर रहा है सब रिकॉर्ड

By Super
|

आप अगर अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर गूगल वॉयस सर्च का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। चूंकि अब आपके सब वॉयस सर्च रिकॉर्ड को गूगल द्वारा अपने पास रिकॉर्ड करके रख रहा है। अगर आपको विश्वास नहीं होता तो आप स्वयं इस चीज को देख सकते हैं। इसके लिए गूगल डैशबोर्ड के वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी पेज पर जाइए वहां आपकी वॉयस सर्च रिकॉर्डिग दिख जाएगी।

 

पढ़ें: सावधान! ये वायरस 9,00,000 एंड्रायड गैजेट्स पर कर चुका है अटैक

 
फोन पर जरा धीरे बोलें, गूगल कर रहा है सब रिकॉर्ड

इतना ही नहीं यहां पर आपको आपकी वॉयस सर्च की रिकॉर्डिंग भी लिखित रूप में (सर्च के लिए बोले गए शब्दों के रूप में) मिल जाएगी। इस रिकाॅर्डिंग को सुनने के लिए एक प्ले बटन भी दिया गया है। साथ ही साथ सर्च की ट्रांस्क्रिप्ट भी दी गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस गूगल रिकॉर्डिंंग को आप बंद भी नहीं कर सकते हैं। हां इतना तो जरूर कर सकते हैं कि इस रिकॉर्डिग को आप डिलीट जरूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद आपको डिलीट बटन दबाना होगा। इतना ही नहीं, इसकी सेटिंग्स में जाकर आप अपनी वॉयस सर्च से सेव चीजों में परिवर्तन भी कर सकते हैं।

पढ़ें: ऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safe

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल द्वारा यह रिकार्डिंग दो कारणों से रखी जाती है-पहला इससे वह अपनी सर्विस को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करता है तो दूसरा, इससे उसे आपको अपने विज्ञापनों दिखाने में मदद मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You probably know that Google keeps track of everything you type into its search bar, just like it scans your email to “analyze your content.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X