सुंदर पिचई ने लांच किए गूगल के तीन नए एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

गूगल ने भारत में अपने एंड्रायड वन पर चलने वाले पहले हैंडसेट लांच कर दिए हैं। पहले एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन्‍स में कार्बन स्‍पार्कल वी, स्‍पाइस ड्रीम यूनो, माइक्रोमैक्‍स कैनवास ए वन बाजार में उतारे गए हैं जिसमें से कार्बन स्‍पार्कल वी को स्‍नैपडील से खरीदा जा सकता है, वहीं स्‍पाइस ड्रीम यूनों फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्‍स कैनवास ए 1 अमेज़न डॉट इन से ऑनलान मंगा सकते हैं। तीनों एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन 6,399 रुपए में उतारे गए हैं।

 

गूगल का कहना है नए एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन में गूगल का लेटेस्‍ट एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है, कंपनी का कहना है इन तीनों हैंड्सेट्स में सबसे पहले एंड्रायड एल अपडेट मिलेगा। कंपनी का कहना है इन स्‍मार्टफोन्‍स में पहले के मुकाबले बैटरी क्षमता को बढ़ाया गया है साथ की कई सिक्‍योरिटी फीचर दिए गए हैं। वैसे तीनों के हार्डवेयर फीचरों में कोई खास अंतर नहीं है। इनमें ड्युल सिम कार्ड स्‍लॉट, एफएम रेडियो, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट, जीमेल, गूगल मैप, यू ट्यूब, गूगल सर्च और गूगल ट्रांसलेट जैसे प्री लोडेड ऐप दी गईं हैं।

आईए नजर डालते हैं एंड्रायड वन के नए स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचरों पर

Micromax Canvas A1

Micromax Canvas A1

खरीदने के लिए क्लिक करें

5 मेगपिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, ऑटो फोकस
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
4.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1 जीबी रैम
1700 एमएएच बैटरी
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस

Karbonn Android One Sparkle V Blue

Karbonn Android One Sparkle V Blue

खरीदने के लिए क्लिक करें 

एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस
4.5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
1700 एमएएच बैटरी
लीथियम पॉलीमर बैटरी
1 जीबी रैम
4 जीबी रोम
1.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल कैमरा

Micromax Canvas A1
 

Micromax Canvas A1

खरीदने के लिए क्लिक करें

4.5 इंच की स्‍क्रीन
1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिमएंड्रायड 4.4.4 ओएस

एंड्रायड वन

एंड्रायड वन

एंड्रायड वन को भारत में स्‍पाइस, माइक्रोमैक्‍स और कार्बन के साथ मिलकर लांच किया जाएगा।

 
English summary
Google has launched the first family of Android One phones in India, saying the move is part of a "larger initiative to bring high-quality smartphones to as many people as possible.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X