गूगल ने लांच किया अपना अलग मोबाइल नेटवर्क

|

गूगल जल्‍द मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में अपना कदम रखने वाली है, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नेक्‍सस 6 स्‍मार्टफोन यूजर के लिए वॉयरलेस सर्विस देने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसे प्रोजेक्‍ट फाइ (Project Fi) का नाम दिया है।

पढ़ें: भूकंप प्रभावित इलाकों में गूगल और फेसबुक कर रहे हैं मदद

शुरुआत में इस सर्विस को प्रयोग करने के लिए इनवाइट सिस्‍टम रखा गया है। गूगल ने अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में लिखा है, हम नेक्‍सस हार्डवेयर प्रोग्राम की तरह प्रोजेक्‍ट फाई के लिए कई कंपनियों के साथ टाइअप कर रहे हैं।

गूगल ने लांच किया अपना अलग मोबाइल नेटवर्क

फिलहाल ये सर्विस सिर्फ नेक्‍सस 6 यूजर के लिए उपलब्‍ध है जिसके लिए एक खास तरह के सिम की जरूरत पड़ती है। ये पुराने नेक्‍सस और नए नेक्‍सस 6 डिवाइसेस पर काम करेगा इसके अलावा दूसरे स्‍मार्टफोन में फिलहाल प्रोजेक्‍ट फाई सर्विस काम नहीं करेगी।

गूगल अपनी नई सर्विस में यूजर से सिर्फ डेटा चार्ज लिया जाएगा, अगर यूजर एक महिने में पूरा डेटा खर्च नहीं कर पाता तो उसे उसके बचे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

20 डॉलर प्रति महिने पर यूजर को टेक्‍स्‍ट, वाईफाई, 120 देशों में इंटरनेशनल कवरेज और टॉक वैल्‍यू मिलेगी। इससे पहले खबरें मिल रहीं थी कि गूगल टी मोबाइल और स्‍प्रिंट के साथ मिलकर अपनी वॉयरलेस सर्विस देगी जिससे यूजर दोनों नेटवर्क का प्रयोग कर सकेंगे। कंपनी का कहना है उन्‍होंने बेहतर कवरेज और कनेक्‍टीविटी के लिए नई तकनीक का प्रयोग किया है जिससे यूजर को वाईफाई एलटीई नेटर्वक पर बेहतर कनेक्‍टीविटी मिल सकेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google is now a mobile carrier. Today the company has made official its plan to offer wireless service to owners of its Nexus 6 smartphone. It's called Project Fi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X