इंटरनेट पर फैली अफवाह, ट्विटर को खरीदेगी गूगल

By Rahul
|

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल द्वारा सोशल साइट चलाने वाली कंपनी ट्विटर के अधिग्रहण की ताजा अफवाहों के चलते मंगलवार को ट्विटर के शेयरों की भारी खरीदारी हुई। इससे ट्विटर के बाजार पूंजीकरण में एक अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजे ढेरों फोटो ?

मीडिया में आई रपटों के अनुसार, ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर दो कंपनियां गंभीर बातचीत में संलग्न थीं, जिनमें से एक कंपनी गूगल को माना जा रहा था। ट्विटर ने कथित तौर पर निवेश समाधान देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स की सेवाएं ली हैं।

पढ़ें: 4,951 रुपए में मिल रहा है 5 मेगापिक्‍सल वाला नोकिया का ये फोन

इंटरनेट पर फैली अफवाह, ट्विटर को खरीदेगी गूगल

10 वर्ष पुरानी कंपनी ट्विटर का इस समय बाजार पूंजीकरण 34 अरब डॉलर से भी अधिक है तथा उसके 28.8 करोड़ शेयर धारक हर महीने खरीद-बेच करते हैं दूसरी ओर इंटरनेट की अगुवा गूगल का बाजार पूंजीकरण 60 अरब डॉलर का है और विशेषज्ञों के अनुसार, सोशल मीडिया के मामले में गूगल, फेसबुक से काफी पीछे है।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे बदलें अपना फोन नंबर

जिस तरह माइक्रोसॉफ्ट को गूगल से बड़ा खतरा माना जा रहा है, ठीक उसी तरह गूगल को फेसबुक से बड़ा खतरा देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं की संख्या और विज्ञापन से मिलने वाली आय के मामले में फेसबुक, गूगल को कड़ी टक्कर दे रहा है।

इंटरनेट पर फैली अफवाह, ट्विटर को खरीदेगी गूगल

गूगल ने 2011 में अपनी सोशल साइट गूगल प्लस शुरू की, लेकिन फेसबुक के आगे यह कहीं पीछे है। समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' के अनुसार, ट्विटर का अधिग्रहण करने में गूगल की रुचि से संबंधित अफवाह कई वर्षो से चल रही है और खबरों के मुताबिक दोनों कंपनियों के अधिकारी इस संबंध में 2011 से ही बातचीत कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
From Google+ to Orkut, Google has had a string of social networking flops. The search goliath just could not keep up with the meteoric rises of Facebook and Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X