गूगल नेक्‍सस 6 की बैटरी में हुआ ब्‍लास्‍ट

By Rahul
|

गूगल नेक्‍सस 6 लांच होने से पहले सभी को ये उम्‍मीद थी कि ये अपने पिछले वर्जन से ज्‍यादा बेहतर होगा, हालाकि नेक्‍सस 6 में कई ऐसी खूबियों को जोड़ा गया है जो नेक्‍सस 5 से इसे बेहतर बनाती हैं मगर इसकी बैटरी लाइफ इस रेंज के स्‍मार्टफोन में बेहद कम है इसके अलावा इसमें कुछ तकनीकी दिक्‍कतें भी हैं।

पढ़ें: फोन में कैसे एडिट करें फ्री वीडियो

गूगल नेक्‍सस 6 की बैटरी में हुआ ब्‍लास्‍ट

ऐसी कई घटनाएं हुईं है जिनसे ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि नेक्‍सस 6 में कुछ ऐसी दिक्‍कते हैं जो इसकी सेल में भारी कमी कर सकतीं हैं। ऐसी ही घटना एक नेक्‍सस 6 यूजर के साथ घटी, जिसमें उसे फोन की बैटरी अचानक गर्म होकर फूल गई साथ ही ऊपर का कवर भी खुल गया।

पढ़ें: गूगल स्‍मार्टवॉच क्‍यों बेहतर है एपल स्‍मार्टवॉच से जानिए 9 कारण

गूगल नेक्‍सस 6 की बैटरी में हुआ ब्‍लास्‍ट

यूजर ने इसकी फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट भी की है जिसमें कई लोगों ने फोन को दर रखने की सलाह दी है। हालाकि गूगल या फिर मोटोरोला की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नेक्‍कस 6 में आने वाली इन दिक्‍कतों को दूर करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Battery on the Nexus 6 has been one of the sore points of the phone. It would have been one thing if it was just a case of poor battery life but the phone also has technical issues with the battery....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X