क्‍यों गूगल ने दिए इस शख्‍स को 544 करोड़ रुपए?

|

100 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपए जरा सोंचिए क्‍या इतनी बड़ी रकम कोई कंपनी किसी एक व्‍यक्ति को दे सकती है वो भी बोनस के रूप में लेकिन गूगल ने कुछ ऐसा ही किया है। गूगल ने एडवरटाइजिंग प्रोडेक्‍ट के उपाध्‍यक्ष नील मोहन जो 544 करोड़ रुपए बोनस के रूप में दिए हैं। नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक है। गूगल के अनुसार उसे भरोसा है नील के बलबूते वो इस साल 38110 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगा।

क्‍यों गूगल ने दिए इस शख्‍स को 544 करोड़ रुपए?

डेली मेल के अनुसार नील का करियर ग्‍लोरुाइड टेक्निकल सपोर्ट से शुरु हुआ था जहां पर उन्‍हें 60,000 डॉलर की सेलरी मिलती है। हाल ही में 39 वर्षिय नील को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से ऑफर आया था, लेकिन गूगल ने 544 रुपए बोनस देकर नील को अभी रोक लिया है।

इससे एक बात तो साफ हो जाती है गूगल ऐसे इम्‍प्‍लाई को अपने से अलग नहीं करना चाहती जो उसके लिए काफी मायने रखते हैं। नील मोहन की पत्‍नी हेमा सरीम मोहन का सैन फ्रांसिस्‍के में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत 5.2 करोड़ रुपए है। अब देखना ये है नील गूगल की उम्‍मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

पढ़ें: ये हैं दुनिया भर में बने गूगल के बेहतरीन ऑफिस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X