इस छोटे से माइक्रोएसडी कार्ड में समाया पूरा कंप्‍यूटर, मगर कैसे ?

|

गूगल द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले गूगल I/O में इस बार कई नई घोषणाएं की गई जिसमें से प्रोजेक्‍ट वॉल्‍ट भी एक हैं, प्रोजेक्‍ट वॉल्‍ट सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया एक खास तरह का कंप्‍यूटर है जो माइक्रोएसडी कार्ड में समाया हुआ है। गूगल एडवांस टेक्‍नालॉजी एंड प्रोजेक्‍ट ने इसका डिज़ाइन तैयार किया है जो न सिर्फ पूरी तरह से आपके डेटा को सुरक्षित रखता है।

 

पढ़ें: अपने शरीर की बिजली से चार्ज करें स्‍मार्टफोन

 
इस छोटे से माइक्रोएसडी कार्ड में समाया पूरा कंप्‍यूटर, मगर कैसे ?

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजें ढेरों फोटो ?

बल्‍कि इसमें एआरएम प्रोसेसर और 4 जीबी की मैमोरी भी दी गई है। वॉल्‍ट में अपना अलग से एनएफसी एंटीना लगा हुआ है जो यूजर के हिसाब से इसक्रिप्‍टेड डेटा नंबर जनरेट करता है। गूगल का कहना है वॉल्‍ट को कभी भी प्रयोग किया जा सकता है इसमें सभी तरह की एप्‍लीकेशन रन करा सकते हैं।

इस छोटे से माइक्रोएसडी कार्ड में समाया पूरा कंप्‍यूटर, मगर कैसे ?

Image sourse- www.androidcentral.com

इसके लिए कोई खास ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती। डिवाइस में लगा सॉफ्टवेयर वीडियो स्‍ट्रीमिंग, टेक्‍ट मैसेजिंग और वॉयस सपोर्ट करता है। गूगल इस समय 500 ऐसे कार्ड खुद प्रयोग कर रहा है, उम्‍मीद की जा रही है गूगल जल्‍द इसका उत्‍पादन करना शुरु कर देगा। हालाकि इसकी ओपेन सोर्स किट मार्केट में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the most interesting announcements made at Google I/O was Project Vault, a security-focused computer concealed within an ordinary microSD card.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X