78 सरकारी वेबसाइटों पर हैकरों ने किया हमला

|

हैकरों ने इस साल जून तक करीब 78 सरकारी वेबसाइटों पर हमला किया। ये जानकारी संचार एवं आईटी राज्‍य मंत्री मिलिन्‍द देवडा ने लोकसभा को देते हुए कहा कि भारतीय रेस्‍पासं टीम से मिली सूचना के मुताबिक 2011, 2012 और 2013 में 308, 371 और 78 बार वेबसाइटें हैक करने की कोशिश की गई। इनमें स्कैनिंग, स्पैम, मालवेयर इन्फेक्शन, सिस्टम ब्रेक जैसी 16035 सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं इस साल के जून तक हुईं।

 

उन्‍होंने कहा हैकरों ने इसके लिए ऐसी सर्वरों का प्रयोग किया जिसकी पहचान करना बेहद मुश्‍किल है साथ में वे साइटें हैक करने के लिए कई नई तरीको का प्रयोग कर रहे हैं। साइट हैकिंग करने के लिए दुनिया भर के अलग-अलग देशों से हैकरों ने प्रयास किए हैं।

 
78 सरकारी वेबसाइटों पर हैकरों ने किया हमला

संचार एवं आईटी राज्‍य मंत्री मिलिन्‍द देवडा ने बताया 16,035 सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को हैक करने की कोशिश की गई है जबकि 2011 में यही आकड़ा 13,301 था जो 2012 में बढ़कर 22,060 हो गया साथ ही उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी वेबसाइटें एनआईसी और ईआरएनईटी जैसे सिक्‍योर सर्विस प्रोवाइडर तहत होस्‍ट की जाएं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X