नया फोन खरीदने के बाद क्या करें पुराने फ़ोन का..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट है जिसके बिना हमारा काम नहीं चलता है। हम सभी को स्मार्टफोन की बेहद जरुरत होती है। कई लोग स्मार्टफोन को दो साल में बदल देते हैं। लेकिन इसके साथ एक सवाल होता है कि, पुराने फोन के साथ क्या किया जाए!

छोटा पैकेज बढ़ा धमाल, ऐसे हैं ये प्रोजेक्टर!

अपने पुराने स्मार्टफोन को किसी और को देने या काफी कम दाम में बेचने से अच्छा है कि आप उसे कई अन्य तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। थोड़ी सी स्मार्टनेस आपके फोन को काफी यूजफुल बना सकती है।

चैरिटी में दे दें

चैरिटी में दे दें

अपने पुराने स्मार्टफोन को ऑक्सफेम जैसी चैरिटी में दे सकते हैं। जिसका वह अपने अनुसार लाभ उठा सकें।

साइंटिफिक रिसर्च

साइंटिफिक रिसर्च

यदि आपका डिवाइस पूरी तरह काम करता है तो आप उसे फोल्डिंगएटहोम में डोनेट कर सकते हैं। वहां डिवाइस की अनयूज्ड पॉवर को इबोला व कैंसर जैसी बिमारियों का इलाज पता करने में इस्तेमाल किया जाता है।

कार के लिए जीपीएस

कार के लिए जीपीएस

पुराने में फोन में मैपिंग एप्स इनस्टॉल कर सकते हैं। ऐसी इस फोन को आप पूरी तरह जीपीएस को डेडिकेट कर सकते हैं।

बच्चों के इस्तेमाल का फोन

बच्चों के इस्तेमाल का फोन

आप इस पुराने फोन में कुछ रिस्ट्रिक्टेड प्रोफाइल लगा कर, उसे बच्चों के लिए बना सकते हैं।

बेबी मॉनिटर

बेबी मॉनिटर

अपने फोन में कुछ ऐसी एप्स जैसे ड्रोमी व बेबी मॉनिटर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अपने फोन को बेबी मॉनिटर में बदल सकते हैं।

जिम डिवाइस

जिम डिवाइस

अपने फोन फॉर्मेट कर उसमें से बिना यूज की एप्स हटा कर उसमें फिटनेस एप्स इनस्टॉल करें और आप चाहें तो म्यूजिक भी एड कर सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

दुनिया का सबसे सेफ फोन इस्तेमाल करते हैं 'ओबामा'दुनिया का सबसे सेफ फोन इस्तेमाल करते हैं 'ओबामा'

यूजर्स को क्यों नहीं भा रहा 4जी!यूजर्स को क्यों नहीं भा रहा 4जी!

ऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्सऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्स

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य news के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone are very useful for each of us. We all changes are phone in one or two years. If your are confuse than here is what to do with old phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X