अरे ये क्‍या एपल अब ड्रोन भी बनाएगा !

|

कई बड़ी टेक कंपनियां भविष्‍य को लेकर नई-नई रिसर्च करने में लगीं हुई है, जैसे गूगल बैलून के जरिए इंटरनेट देने की बात कर रहा है तो वहीं अमेजन ड्रोन के जरिए डिलीवरी सिस्‍टम शुरु करने सोंच रहा है। गूगल ने ड्राइवर लेस कार बना ही ली है, एपल को लेकर भी ये अफवाह सुनने में आ रही है कंपनी ड्राइवर लैस पर रिसर्च कर रही है। जहां एक तरफ रियल वर्ल्‍ड में एक दूसरे से टेक्‍नालॉजी की रेंस में आगे निकलने की सोंच रहे हैं वहीं परदे के पीछे भी इनमें आगे निकलने की होड़ लगी हुई है।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

एपल की ड्राइवर लेस कार के अलावा एक और ऐसी डिवाइस चर्चा में आ रही है, हम बात कर रहे हैं एपल ड्रोन की जिसकी कुछ कांसेप्‍ट पिक्‍चर Apple Quadcopter नाम की वेबसाइट में आपको मिल जाएंगी। ये ड्रोन साधारण ड्रोन की तरह ही है लेकिन उनके मुकाबले थोड़ा पॉवरफुल है। इसमें 1 नहीं बल्‍कि 4 कैमरा लगे हुए है साथ ही इसकी डिजाइन थोड़ी अलग है। हालाकि गूगल भी सोलर पॉवर ड्रोन बनाने में लगा है जो ऐसी जगहों में इंटरनेट देंगे जहां पर इंटरनेट केबल के जरिए पहुंचाना मुश्‍किल है।

आईए देखने एपल ड्रोन की कुछ कांसेप्‍ट पिक्‍चर

1

1

quadrocopter नाम की वेबसाइट में एपल ड्रोन की ये कांसेप्‍ट पिक्‍चर दी गईं हैं।

2

2

इसमें 4 के रिकार्डिंग वाला कैमरा लगा हुआ है जो 60 फ्रेम पर सेकेंड की स्‍पीड से रिकार्डिंग करता है। 

3

3

अभी इस बात की कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मिली है, कि ये ड्रोन एपल बना भी रहा है या नहीं। 

4
 

4

इसमें 4 कैमरा लगे हुए हैं जो वायड एंगल की वजह से ज्‍यादा एरिया की रिकार्डिंग करते हैं। 

5

5

इस ड्रोन का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है लेकिन साइट में एपल लोगो के आगे ड्रोन लिखा हुआ है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Many major tech companies are eyeing drones — Amazon, Google and even Facebook. It's unclear at this point whether Apple wants in, too, but one designer has envisioned what the company's version of a drone might look like if it ever launched one

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X