तो इसलिए नहीं कर पा रहे हैं आप जियो 4जी सिम से कॉल!

जियो 4जी सिम हम में से कई लोगों के लिए एक वरदान है। इसकी फ्री सेवाएं बेहद कमाल हैं। हालाँकि जियो 4जी सिम यूज़र्स को शुरू से ही एक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो कि है कॉल की, जानें ऐसा क्यों है!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी सिम कई लोगों के लिए अभी तक का बेस्ट दिवाली गिफ्ट होगा। आज के समय में बिना इंटरनेट के रहना एक तरह से नामुमकिन लगता है, और जियो की बदौलत यह सेवा कई यूज़र्स को मुफ्त में मिल रही है। जाहिर हर कोई इस सिम की मुफ्त और अनलिमिटेड सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

 

एक महीने के लिए अब मुफ्त में लें रिलायंस जियो की ये सेवाएक महीने के लिए अब मुफ्त में लें रिलायंस जियो की ये सेवा

जियो 4जी सिम के साथ आपको न केवल फ्री इंटरनेट मिलता है बल्कि 31 दिसंबर तक आप इसकी सभी सेवाओं को मुफ्त में इस्तेमला कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप रिलायंस के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन यूज़र हैं तो आप अगले पूरे साल भी इन सेवाओं को मुफ्त में यूज़ कर सकते हैं।

<strong>वोडाफोन यूज़र्स को इस दिवाली पर मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा!</strong>वोडाफोन यूज़र्स को इस दिवाली पर मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा!

वेलकम ऑफर तो अच्छा है लेकिन इस सिम के साथ कई यूज़र्स को कॉलिंग में दिक्कतें आ रही हैं। जैसे यदि जियो से जियो नंबर पर कॉल करने में नंबर बिजी आना, और अन्य नेटवर्क पर कॉल का न कनेक्ट होना। यह समस्या ज्यो यूज़र्स को काफी समय से है। चलिए जानते हैं आखिर जियो 4जी सिम के साथ यह समस्याएं क्यों हैं!

नेटवर्क ऑपरेटर की समस्या

नेटवर्क ऑपरेटर की समस्या

रिलायंस जियो 4जी सिम यूज़र्स जब कॉल से संबंधित दिक्कतें झेलते हैं तो सबसे पहले नेटवर्क ऑपरेटर्स को ही कोसते हैं। आपको बता दें कि आपका सिम या फिर डिवाइस इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंटरकनेक्ट पॉइंट्स का महत्व

इंटरकनेक्ट पॉइंट्स का महत्व

इन सब में इंटर कनेक्ट पॉइंट काफी बड़ा रोल निभाते हैं। जब जियो नंबर से कोई कॉल की जाती है तो इंटरकनेक्ट पॉइंट के ही कारण आप कॉल कर पाते हैं। नेटवर्क ऑपरेटर्स के द्वारा एक सीमित संख्य अमें इंटरकनेक्ट पॉइंट उपलब्ध कराए जाते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑपरेटर कंट्रोल कर सकते हैं कॉल
 

ऑपरेटर कंट्रोल कर सकते हैं कॉल

जिन भी ऑपरेटर्स को कॉल की जा रही है वह इस कॉल को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। वह यह तय कर सकते हैं कि कौन से ऑपरेटर उन्हें कॉल कर सकते हैं और कौन से नहीं।

रिलायंस को देनी होगी कीमत

रिलायंस को देनी होगी कीमत

रिलायंस जियो को अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स को कॉल पूरी करने के लिए रुपए देने होंगे। जिससे यूज़र्स जियो नंबर से कॉल करने में सफल हों।

ब्लॉक हैं कॉल्स

ब्लॉक हैं कॉल्स

जियो से की गई कॉल इसलिए नहीं डिसकनेक्ट होती क्योंकि नेटवर्क बिजी है, बल्कि इसलिए क्योंकि कॉल्स ब्लॉक हैं।

डाटा पर आधारित हैं जियो टू जियो कॉल

डाटा पर आधारित हैं जियो टू जियो कॉल

जियो नंबर से जियो नंबर पर ही कॉल करने पर आपकी कॉल आराम कनेक्ट हो जाती है। यह सब इसीलिए है क्योंकि जियो के इंटरकनेक्ट पॉइंट में कोई दिक्कत नहीं है। कॉल कनेक्शन की समस्या केवल तब होती है जब जियो से अन्य नंबर पर कॉल की जाती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's Why Calls from Reliance Jio Numbers Say “All lines in this route are busy”. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X