फ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोग

By Aditi
|

जियो सिम का फ्री मिलना कई रीटेलर्स को भा नहीं रहा है, शायद इसी लिए वे इसे महंगे दामों में बेंच रहे हैं। कई जगहों से ऐसी खबरें सुनने को आ रही है कि रिलायंस जियो सिम लेने के लिए रीटेलर उनसे कीमत वसूल रहे हैं जो 500 तक है।

फ्री में मिलने वाले रिलायंस जियो के लिए 500 रुपए क्‍यों दे रहे हैं लोग

खरीदें कुछ भी, आपको मिलेगा 10% का ऑफ!खरीदें कुछ भी, आपको मिलेगा 10% का ऑफ!

हालांकि सबसे खास बात लोग सिम लेने के लिए ये कीमत अदा भी कर रहे हैं अब इसके पीछे लोगों की अलग-अलग राय है कि आखिर जो सिम फ्री में मिलना चाहिए था उसके लिए पैसे क्‍यों चार्ज किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें आखिर क्‍यों लोग फ्री सिम के लिए पैसे दे रहे हैं।

200 से 500 रुपए दे रहे हैं लोग

200 से 500 रुपए दे रहे हैं लोग

इसका सबसे बड़ा कारण हैं रिलायंस जियो स्‍टोर लोगों की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहा है, ऐसे में लोग लंबी लाइन से बचने के लिए दूसरी शॉप्‍स पर पैसे देकर सिम लेने में ज्‍यादा सहूलियत समझ रहे हैं।

फ्री सिम के लिए क्‍यों पैसे दे रहे हैं

फ्री सिम के लिए क्‍यों पैसे दे रहे हैं

जियो सिम में अनलिमिटेड फ्री डेटा दिया गया है अगर देखा जाए तो इतने डेटा के लिए यूजर को काफी पैसा खर्च करना पड़ता जो फ्री में मिल रहा है ऐसे में कुछ पैसे देकर सिम लेने में लोगों को घाटे का सौदा नहीं लग रहा है।

खरीदने के बाद उन्‍हें एक्‍टीवेट करने का झंझट नहीं

खरीदने के बाद उन्‍हें एक्‍टीवेट करने का झंझट नहीं

बाहर से जो भी जियो सिम खरीदे जा रहे हैं वो पहले से एक्‍टीवेटेड है यानी यूजर को सिम एक्‍टीवेट करने में जिने झंझटों का सामना करना पड़ता है उससे वो बच जाते हैं। इस वजह से लोग पैसे दने में झिझक नहीं रहे।

बड़ा स्‍कैम भी हो सकता है

बड़ा स्‍कैम भी हो सकता है

लोकल रीटेलर जियो सिम बेंच कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, आकड़ों के मुताबिक 100 से लेकर 125 जियो सिम बेंचने पर वे करीब 30,000 रुपए की कमाई कर रहे हैं। जबकि वहीं रिलायंस स्‍टोर में 60 सिम बेंचने का आकड़ा भी पार नहीं हो रहा। इसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ा स्‍कैम भी हो सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
People across the country are spending up to Rs. 500 in purchasing the free Jio SIM cards. Know why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X