हुवावे ऑनर 4सी क्‍यों है सबसे हॉट सेलर स्‍मार्टफोन: जानिए इसके कुछ खास फीचर

|

चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकर हुवावे ने हाल ही में दो नए स्‍मार्टफोन बाजार में उतारे थे, हॉनर 4सी और हॉनर बी दोनों स्‍मार्टफोन खास तौर से उस तबके के लिए लांच किए गए थे जो 1000 रुपए में ऐसे फोन की उम्‍मीद कर रहे थे जिसमें अच्‍छे कैमरे के साथ पॉवरफुल परफार्मेंस के लिए ढेरों ऑप्‍शन हों। हॉनर 4सी में एक्‍ट्राऑडनरी हार्डवेयर के साथ भारतीय उपभोक्‍ता की पसंद को ध्‍यान में रखते हुए इसे डिज़ाइन किया गया है।

आइए जानते हैं इसकी कुछ खासियतों के बारे में,

Design and Build

Design and Build

हॉनर 4सी एक ड्यूरेबल डिवाइस है जिसमें सॉलिड बॉडी फिनिश दी गई है। बैक पेनल में टेक्‍शचर डि़जाइन दिया गया है जो इसके लुक को आकर्षक बनाता है। दूसरी ओंर ऑरगेनिक शेप और मेट फिनिश इसे कैरी करने में काफी मदद करते हैं।

Display

Display

दोनों स्‍मार्टफोन्‍स का स्‍क्रीन व्‍यू काफी अच्‍छा है, हॉनर 4सी में बड़ी स्‍क्रीन के साथ ज्‍यादा पिक्‍सल सपोर्ट दिया गया है जो मूवी और वीडियो देखने के लिए एकदम परफेक्‍ट है। हॉनर 4सी में 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1,280 x 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। फोन में बड़े साइज का पैनल टाइपिंग को और आसान बनाता है। हालाकि हॉनर बी की स्‍क्रीन थोड़ी छोटी है मगर स्‍क्रीन में अच्‍छा कलर सपोर्ट दिया गया है।

Under the Hood

Under the Hood

पॉकेट फ्रेंडली होने के अलावा फोन में अच्‍छा हार्डवेयर सपोर्ट दिया गया है। हॉनर 4सी में 64 बिट का कीरीन 620 ऑक्‍टाकोर एसओसी प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.2 गिग की स्‍पीड देता है साथ में 2 जीबी रैम दी गई है। दूसरी ओर हॉनर बी में स्‍प्रेडट्रम SC7731 कॉरटेक्‍स ए 7 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.2 गिग की स्‍पीड देता है। बी में 1 जीबी रैम दी गई है।

Storage

Storage

फोन में मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन दिया गया है, हॉनर 4सी में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी को 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट ऑप्‍शन दिया गया है।

Camera

Camera

ऑनर 4सी और ऑनर बी फोटोग्राफी के शौकीनों को पसंद आऐंगे। 4सी में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है जो शार्प फोटो खींचता है। कैमरा एप में ढेरों फिल्‍टर भी दिए गए हैं जिनकी मदद से फोटो और इंट्रैक्‍टिव बनाई जा सकती हैं। हॉनर बी में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है साथ में लिड फ्लैश की मदद से कम रोशनी में साफ फोटो खींच सकते हैं।

Selfie Shooter

Selfie Shooter

हुवावे 4सी में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिगं कैमरा दिया गया है यानी इससे आप क्‍लियर सेल्‍फी खींच सकते हैं , यानी सेकेंडरी कैमरे के लिहाज से ये मार्केट में बेस्‍ट फोन है। ऑनर बी में 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

User Interface

User Interface

दोनों स्‍मार्टफोन का यूजर इंटरफेज़ काफी फ्रेंडली है, इनमें इमोशन यूआई 3.0 दिया गया है जो बेस्‍ट मोबाइल यूआई में से एक है। फोन में वन हैंड इंटरफेज और सस्‍पेंड बटन फोन को प्रयोग करने में सहूलियत देते हैं।

Battery Life

Battery Life

बैटरी किसी भी फोन का सबसे जरूरी हिस्‍सा होती है। हेवावे ऑनर 4सी में 2550 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी मदद से फोन को 15 घंटे प्रयोग किया जा सकता है। हॉनर बी में 1730 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 24 घंटे का का बैटरी बैकप देती है।

Connectivity

Connectivity

दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में ड्युल सिम ऑप्‍शन दिए गए हैं, यानी आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग हैंडल कर सकते हैं साथ में वाईफाई हॉट स्‍पॉट, ब्‍लूटूथ, 3जी और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर भी फोन में मौजूद हैं।

Price

Price

पॉवरफुल स्‍मार्टफोन होने के अलावा हुवाने ऑनर 4सी और बी की कीमत काफी वाजिब है। 4सी आपको 8,999 रुपए में मिल जाएगा वहीं हॉनर बी की कीमत 4,499 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Chinese smartphone maker, Huawei had recently introduced two new smartphones in the Indian market. The Honor 4C and Honor Bee,both aimed to cater the budget conscious consumers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X