आज दोपहर 2 बजे अमेज़न पर आएग ऑनर 6एक्स

ऑनर 6एक्स की पहली फ़्लैश सेल आज दोपहर दो बजे होगी शुरू।

By Agrahi
|

हुवावे (Honor 6x) ऑनर 6एक्स की पहली फ़्लैश सेल आज दोपहर 2 बजे अमेज़न इंडिया पर होना तय है। चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने अपने सब ब्रांड ऑनर के तहत ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन की कीमत 12,999 रुपए से शुरू की गई है, इस कीमत में आपको 3जीबी रैम वैरिएंट मिलेगा। वहीं 15,999 रुपए की कीमत आपको फोन 4जीबी रैम वैरिएंट मिलेगा।

आज दोपहर 2 बजे अमेज़न पर आएग ऑनर 6एक्स

ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन की खास बात है कि यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर का रियर कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ़्लैश जैओसे फीचर्स के साथ आता है।

<strong>बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे</strong>बंद हुई शेयरिंग, अब ओला उबर पर नहीं बचा पाएंगे पैसे

आज फोन की पहली सेल है। जो कि 2 बजे अमेज़न इंडिया पर शुरू हो जाएगी, इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। हालाँकि दूसरी फ़्लैश के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं। होनर 6एक्स के लिए दूसरी सेल 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

स्मार्टफोन पर ऐसे बंद करें एप नोटिफिकेशन, नहीं होगी परेशानीस्मार्टफोन पर ऐसे बंद करें एप नोटिफिकेशन, नहीं होगी परेशानी

ऑनर 6एक्स में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, फोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन हाईसिलिकॉन किरिन 655 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 3जीबी/4जीबी रैम विकल्प है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

ऑनर के इस स्मार्टफोन में 3,340mAh बैटरी दी गई है। यह 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honour 6x first flash sale starts at 2 PM today. Registration for this sale is closed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X