आईएफए 2013: 5 ऐसे गैजेट जिन्‍हें आप पहन सकते हैं

|

वियरेबल गैजेट अभी भारत में इतने अधिक पॉपुलर नहीं हुए है जितने दूसरे देशों में, वियरेबल गैजेटों का मतलब ऐसे गैजेटों से हैं जिन्‍हें हम पहन सकते है जैसे सैमसंग ने हाल ही में आईएफए 2013 शो के दौरान 19,575 रुपए में गियर स्‍मार्टवॉच लांच की है। इसी तरह आईएफए 2013 में कई दूसरे वियरेबल गैजेट भी लांच हुए जैसे ट्रू स्‍मार्टवॉच, एकेए स्‍मार्टवॉच और टॉक स्‍मार्टवॉच आईए इन सभी वियरेबल गैजेटों के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हैं।

 

टॉक स्‍मार्टवॉच
सबसे पहले बात करते हैं चिपसेट मेकर क्‍वॉलकॉम की वॉच "टॉक" की इसमें दिया गया मिरासोल डिस्‍प्‍ले दूसरी स्‍मार्टवॉच से काफी अलग है, वॉच में वॉयरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। क्‍वॉलकॉम दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन चिप मेकर कंपनी है।

स्‍मार्टवॉच 2
सोनी की स्‍मार्टवॉच 2 जल्‍द रीटेल स्‍टोर में इस महिने से मिलना शुरु हो जाएगी। इस वॉच को सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 से कनेक्‍ट किया जा सकता है। स्‍मार्टवॉच 2 में एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है।

नियामी स्‍मार्टवॉच
नियामी रिस्‍ट बैंड आपकी सेहत के साथ-साथ आपके कुछ जरूरी पासवर्ड डेटा सुरक्षित रखती है। नियामी को 100 डॉलर में लांच किया गया है। लेकिन कंपनी के अनुसार 2014 तक ये मार्केट में आ पाएगी। नियामी में बायोमेट्रिक की तरह सेंसर लगे हुए हैं जो छूते ही वॉच को ऑन कर देते हैं।

ट्रू स्‍मार्ट
ट्रू स्‍मार्ट दुनिया की पहली आईपी 67 वॉटरप्रूफ स्‍मार्टवॉच है जो एंड्रायड 4.2.2 जैली बीन पर रन करती है। स्‍मार्टवॉच में गूगल प्‍ले स्‍टोर का ऑप्‍शन दिया गया है। इसके अलावा ट्रू स्‍मार्ट को आप अपने स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट भी कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी गियर
गैलेक्‍सी गियर की मदद से यूजर सैमसंग फैबलेट गैलेक्सी नोट-3 के लेटेस्‍ट वर्जन को भी प्रयोग कर सकता है। गैलेक्‍सी गियर को आवाज यानी वॉयस कंट्रोल की मदद से नियंत्रित किया जा सकेगा। यदि आप किसी दुकान से दोनों हाथों में सामान लेकर निकल रहे हों, तो भी बिना स्क्रीन छुए, सिर्फ आवाज के माध्यम से किसी को फोन या एसएमएस कर सकते हैं। गैलेक्सी गीयर में 1.9 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसके माध्यम से फोटो लिया जा सकता है या वीडियो शूट किया जा सकता है और गैलेक्सी नोट-3 में ब्लूटुथ के जरिए भेजा जा सकता है।

TrueSmart

TrueSmart

ट्रू स्‍मार्ट दुनिया की पहली आईपी 67 वॉटरप्रूफ स्‍मार्टवॉच है जो एंड्रायड 4.2.2 जैली बीन पर रन करती है। स्‍मार्टवॉच में गूगल प्‍ले स्‍टोर का ऑप्‍शन दिया गया है। इसके अलावा ट्रू स्‍मार्ट को आप अपने स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट भी कर सकते हैं।

Nymi smartwatch

Nymi smartwatch

नियामी रिस्‍ट बैंड आपकी सेहत के साथ-साथ आपके कुछ जरूरी पासवर्ड डेटा सुरक्षित रखती है। नियामी को 100 डॉलर में लांच किया गया है। लेकिन कंपनी के अनुसार 2014 तक ये मार्केट में आ पाएगी। नियामी में बायोमेट्रिक की तरह सेंसर लगे हुए हैं जो छूते ही वॉच को ऑन कर देते हैं।

SmartWatch 2
 

SmartWatch 2

सोनी की स्‍मार्टवॉच 2 जल्‍द रीटेल स्‍टोर में इस महिने से मिलना शुरु हो जाएगी। इस वॉच को सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 से कनेक्‍ट किया जा सकता है। स्‍मार्टवॉच 2 में एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है।

Toq Smartwatch

Toq Smartwatch

सबसे पहले बात करते हैं चिपसेट मेकर क्‍वॉलकॉम की वॉच "टॉक" की इसमें दिया गया मिरासोल डिस्‍प्‍ले दूसरी स्‍मार्टवॉच से काफी अलग है, वॉच में वॉयरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। क्‍वॉलकॉम दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन चिप मेकर कंपनी है।

samsung galaxy gear

samsung galaxy gear

गैलेक्‍सी गियर की मदद से यूजर सैमसंग फैबलेट गैलेक्सी नोट-3 के लेटेस्‍ट वर्जन को भी प्रयोग कर सकता है। गैलेक्‍सी गियर को आवाज यानी वॉयस कंट्रोल की मदद से नियंत्रित किया जा सकेगा। यदि आप किसी दुकान से दोनों हाथों में सामान लेकर निकल रहे हों, तो भी बिना स्क्रीन छुए, सिर्फ आवाज के माध्यम से किसी को फोन या एसएमएस कर सकते हैं। गैलेक्सी गीयर में 1.9 मेगापिक्सल कैमरा है, जिसके माध्यम से फोटो लिया जा सकता है या वीडियो शूट किया जा सकता है और गैलेक्सी नोट-3 में ब्लूटुथ के जरिए भेजा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X