भारत में ब्रॉडबैंड की ग्रोथ!

By Agrahi
|

भारत में ब्रॉडबैंड की ग्रोथ काफी तेजी से हुई है। इसके पीछे कारण है ब्रॉडबैंड का उपयोग और उसकी जरुरत। अगर बात कुछ सालों पहले की करें तो उस समय इंटरनेट स्पीड को लेकर जरुरत और मांग 2एमबीपीएस या अधिक हो तो 4एमबीपीएस हुआ करती थी। जो की आज काफी बढ़ चुकी है। आज हमें अच्छे दाम में 24एमबीपीएस तक की स्पीड मिल जाती है। ब्रॉडबैंड कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छी से अच्छी सेवाएं देने में जुटी हैं। ग्राहकों के लिए बेहतर सेवा की बात करें तो FUP पालिसी भी काफी अच्छी साबित हुई हैं।

भारत में ब्रॉडबैंड की ग्रोथ!

3GB के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च3GB के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च

ब्रॉडबैंड की इस ग्रोथ का कारण
ब्रॉडबैंड के दामों में कमी और बेहतर सेवा के अलावा इसकी ग्रोथ का सीधा और सबसे बड़ा कारण इंटरनेट का उपयोग है। लोग आज ज्यादा से ज्यादा समय नेट पर बिताते हैं। दफ्तरों में ही नहीं बल्कि घरों में भी इंटरनेट की जरुरत है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर प्रोजेक्ट्स आदि सभी में इंटरनेट की जरुरत महसूस होती है। यही कारण है की लघभग हर दूसरे घर में भी इंटरनेट कनेक्शन है।

इन 5 कारणों से आपको यूसी ब्राउज़र में देखना चाहिए क्रिकेट!इन 5 कारणों से आपको यूसी ब्राउज़र में देखना चाहिए क्रिकेट!

सेवा में बदलाव
ब्रॉडबैंड की सेवा खासा बदलाव देखने को मिला है। ब्रॉडबैंड कंपनियां ग्राहकों के लिए कम दाम में बेहतर ऑफ़र पेश कर रही हैं। साथ ही यह कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी सेवा के रूप में ही फ्री बेनेफिट रिवार्ड्स भी देती है।
एयरटेल ब्रॉडबैंड अपने ग्राहकों इन सेवाओं से बांधे रखती है--
- डाउनलोड लिमिट बढ़ाने पर फ्री डाटा पैक
- मुफ्त स्पीड बढ़ाने के ऑफर
- बिल पर डिस्काउंट: नए कनेक्शन पर 30% की कमी

एयरटेल के प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इन गैजेट्स को जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे आप!इन गैजेट्स को जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे आप!

अब आगे क्या..?
भारत में जिस तरह से ब्रॉडबैंड की ग्रोथ हुई है उससे कहा जा सकता है कि अब आगे वाले समय में यह और बेहतर हो सकता है। ब्रॉडबैंड कंपनियां और अच्छे ऑफर और नै तकनीक इस्तेमाल कर इसे और आगे ले जा सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Internet before was in use by few and now it has become a need of everyone. The growth of broadband has a tremendous journey. see how broadband has come a long way in india.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X