अब इंटरनेट द्वारा पता लगाएं अपने आधार कार्ड का स्टेटस, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!

By Agrahi
|

भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है आधार कार्ड पाना। यह 12 अंकों वाली सरकारी आइडी अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।

 

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

अब इंटरनेट द्वारा पता लगाएं अपने आधार कार्ड का स्टेटस, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!
UIDAI की ओर से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में करीब एक से डेढ़ माह का समय लगता है। यदि इससे अधिक समय लगे तो आवेदक को परेशान होने की जरुरत नहीं। क्योंकि अब आवेदक अपन आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास एनरोलमेंट होना जरुरी है। यह एनरोलमेंट आवेदक सेंटर कर्मचारी द्वारा दिया जाता है। यदि आवेदक के पास एनरोलमेंट है तो स्टेटस जानना काफी आसान होता है।

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये एडवांस्ड टिप्स..!!अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये एडवांस्ड टिप्स..!!

अब इंटरनेट द्वारा पता लगाएं अपने आधार कार्ड का स्टेटस, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!
आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आवेदक को कुछ जरुरी निर्देशों का पालन करना होगा। इसके जरिए आवेदक आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।

निर्देश-
1. UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर Aadhaar status page पर जाना होगा।

 

खास भारतियों के लिए बनी हैं ये 8 एप्स..!!खास भारतियों के लिए बनी हैं ये 8 एप्स..!!

2. अपने आधार कार्ड के एकनॉलेजमेंट स्लिप को जांचें। इसके ऊपरी हिस्से में आप 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर दिया होगा। इसके साथ इनरॉलमेंट की तारीख और वक्त का भी दिया होगा, यह भी 14 आंकड़ों का होगा।

अब इंटरनेट द्वारा पता लगाएं अपने आधार कार्ड का स्टेटस, अपनाएं ये 5 स्टेप्स..!!

3. इन डिटेल को EID और Date/ Time के बॉक्स में क्रमशः लिख दें।

4. इसके बाद कैप्चा कोड को Enter the Security Code वाले बॉक्स में लिखें।

5. अब Check Status पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Adhar card is the right of each citizen of India even for kids and infants. Though it is not mandatory. How to Check Aadhaar Card Status Online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X