कैसे जानें अपनी ट्रेन का लाइव स्‍टेट्स ?

By Rahul
|

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नटर्वकों में से एक है। रोज लाखों लोग ट्रेन में एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं। रेलवे अपने मुसाफिरों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए हमेशा कार्यरत रहती है।

पढ़ें: कैसे वापस लाएं डिलीट वाट्स एप मैसेज ?

कैसे जानें अपनी ट्रेन का लाइव स्‍टेट्स ?

इसके लिए रेलवे में आपको कई तरह की सर्विसेज मिल जाएंगी। इसी तरह की एक सर्विस है (National Train Enquiry System) जहां से आप अपनी ट्रेन की लोकेशन जान सकते हैं।

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

इतना ही नहीं पीसी के साथ इसके लिए एक एंड्रॉएड एप्‍लीकेशन भी है जहां से यूजर अपने फोन में ट्रेन की लोकेशन जान सकता है। जैसे मान लीजिए अगर आपका का कोई दोस्‍त या फिर परिवार का सदस्‍य ट्रेन से कही जा रहा है और उसका मोबाइल नंबर नहीं मिल रहा है तो रेलवे की नई साइट से आप पल भर में जान सकते हैं कि जिस ट्रेन में वे सफर कर रहें है वो अभी किस स्‍टेशन में पहुंची है या फिर किस रूट में है।

कैसे जानें अपनी ट्रेन का लाइव स्‍टेट्स ?

1- ट्रेन लोकेशन सर्च करने के लिए सबसे पहले जिस ट्रेन को सर्च करना है उसका नंबर सर्च बॉक्‍स में डाले

2- सर्च बॉक्‍स में ट्रेन नंबर डालने के बाद आपके सामने वे सभी स्‍टेशन आ जाएंगे जहां पर ट्रेन रुकेगी।

पढ़ें: गूगल प्‍ले स्‍टोर और सर्च हिस्‍ट्री को कैसे करे क्‍लियर ?

कैसे जानें अपनी ट्रेन का लाइव स्‍टेट्स ?

3- ट्रेन की लोकेशन, टाइम और ट्रेन कितनी लेट है, कब अपने गंतव्‍य तक पहूंचेगी के अलावा दूसरी जानकारी मिल जाएगी। फोन में कैसे जाने ट्रेन की लोकेशन सबसे पहले इस बात का पता लगा ले आपका मोबाइल फोन में एप्‍लीकेशन रन करेगी या नहीं। स्‍मार्टफोन में फ्री एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए http://www.trainenquiry.com पर लॉग इन करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Want to track your train online to know the status of arrival & departure timings? Visit us now ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X