मोबाइल से कैसे खोजे हिडेन कैमरा

|

समय-समय पर मीडिया में आता रहता है कि छुपे हुए स्पाई कैमरे से महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाया गया। चूंकि ये छोटे होते हैं व कैप, बटन, पेन, चश्मे, हुक, बेल्ट, जूते, इलेक्ट्रिक बटन, टेबल घड़ी आदि में छुपाए जा सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कैमरों से बचाव मुश्किल है पर आधुनिक तकनीक के सहारे हम ऐसे छुपे कैमरे को ढूंढ सकते हैं। ऐसा आप ''एचसीडी यानि हिडन कैमरा डिटेक्टर मोबाइल ऐप'' डाउनलोड करके कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉइड फोन रखते हैं तो इस लिंक पर जाएं एंड्रायड हिडेन कैमरा डिटेक्‍टर अगर आप आईफोन रखते हैं तो इस लिंक पर जाएं अाईफोन हिडेन कैमरा डिटेक्‍टर

पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं अपने स्लो स्मार्टफोन की स्पीड

मोबाइल से कैसे खोजे हिडेन कैमरा

सार्वजनिक स्थान पर पहुंचने पर आप ''एचसीडी यानि हिडन कैमरा डिटेक्टर मोबाइल ऐप'' को आॅन करें। ऐप चलते ही आपके मोबाइल डिस्प्ले पर इसका स्टार्ट डिटेक्ट बटन आएगा। इसपर क्लिक करें। इसके बाद आपके स्मार्टफोन का कैमरा आॅन हो जाएगा एवं छुपे कैमरे की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी। अगर स्पाई कैमरे से रिकॉर्डिंग हो रही होगी तो वह स्थान आपके मोबाइल में लाल अथवा काले रंग के रूप में दिखने लगेगा। इसके साथ-साथ आपके मोबाइल के कैमरे का फ्लैश भी ऑन-ऑफ करने लगेगा। यह संकेत है कि आप पर कोई निगरानी रख रहा है। ऐसी स्थिति में, आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। इसकी सूचना उत्तरदायी व्यक्ति को देनी चाहिए।

पढ़ें: सावधान इन 10 चीजों में छुपा हो सकता है कैमरा!

आपको बता दें कि यह ऐप इन्फ्रा रेड रेज और इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव डिटेक्टर की तरह काम करता है। जब भी कोई स्पाई कैमरा रिकॉर्डिंग करता है तो उसके पास इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव जनरेट होने लगती है जिसे ऐप पहचानकर लोकेट कर देता है। पर हां ये ऐप किसी भी कैमरे को केवल तभी डिटेक्ट करेगा जब वह रिकॉर्डिंग कर रहा होगा। अगर स्पाईकैम बंद होगा तो मोबाइल उसे डिटेक्ट नहीं कर पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Find Hidden Cameras. Two Methods:Use Your EyesUse Counter-Surveillance Techniques. Do your spidey senses tingle when you enter a room, or walk ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X