अगर आपका फोन भीग गया है तो अपनाएं ये उपाए ?

|

बरसात आने को अभी काफी टाइम बाकी है मगर फिर भी आपका फोन तो कभी भी भीग सकता है खासकर अगर आपको अपनी शर्ट की पॉकेट में स्‍मार्टफोन रखने की आदत है। कई लोगों की आदत होती है स्‍वीमिंग पूल में भी स्‍मार्टफोन अपने साथ लेकर जाते हैं। अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ है तो कोई परेशानी की कोई बात नहीं मगर बिना वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन को ऐसे ले जाना आपकी पॉकेट खाली करने जैसा है।

 

पढ़ें: 700 रुपए में खरीद सकते हैं ये 10 फोन

आईए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिनकी मदद से आप ये जान पाएंगे कि अगर फोन पानी से भीग जाए तो क्‍या करना चाहिए साथ ही ऐसा न हो इसके लिए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

Switch off

Switch off

अपने फोन को स्‍विच ऑफ कर दें और उसे सीधा खड़ा कर दें ताकी फोन के अंदर अगर पानी हो तो वो नीचे की ओंर से निकल जाए।

Remove Back cover

Remove Back cover

फोन में लगा बैक कवर निकाल दें साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड और सिम कार्ड भी हटा दें।

Remove battery

Remove battery

अगर आपके फोन की बैटरी रिमूवल नहीं है तो फोन को सीधे किसी के सहारे खड़ा रखें।

Clean your phone
 

Clean your phone

अब एक साफ कॉटन का कपड़ा लेकर धीरे धीरे ऊपर की ओंर लगा पानी पोंछ लें।

Use vacuum cleaner

Use vacuum cleaner

अगर पानी फोन के अंदर तक चला गया है तो इसके लिए आप वैक्‍यूम क्‍लीनर का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे फोन के अंदर जो भी पानी है वो निकल जाएगा।

Use waterproof bag

Use waterproof bag

बरसात के मौसम में या फिर अगर आपको लगता है कि आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पानी हो सकता है तो अपने फोन को जिपलॉक वॉटरप्रूफ बैग में रखकर ले जाए ताकि पानी में फोन गिरने पर भी सेफ रहे।

Drying pouch

Drying pouch

अपने पास फोन ड्राइंग पाउच रखें अगर आपको फोन हल्‍का फुल्‍का भीग भी जाता है तो इस पाउच में डालकर आप अपना फोन सेव कर सकते हैं।

use different phone

use different phone

जब तक आपका भीगा हुआ फोन अच्‍छी तरह से सूख नहीं जाता तब तक कोई दूसरा फोन यूज़ करें, भूलकर भी भीगा हुआ फोन ऑन करने की कोशिश न करें।

Switch on your phone

Switch on your phone

कुछ दिनों बाद जब आपको लगे की फोन अब सूखचुका होगा तब फोन में बैटरी डालें और स्‍विच ऑन करके देखें, अगर फोन ऑन हो जाता है तो उसमें म्‍यूजिक चला कर देंखें और इसके बाद किसी को कॉल करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Before you do anything else, remove the phone as quickly as possible from the water!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X