अपने फोन या टैब में ऐसे लें भारत-द.अफ्रीका के लाइव मैच का मजा!

By Agrahi
|

क्रिकेट के लिए लोगों की उत्सुकता को देखते हुए यूसीवेब ब्राउज़र ने अपनी क्रिकेट एप 'यूसी क्रिकेट' को अपडेट कर दिया है। यह एप्लीकेशन एंड्राइड यूजर के लिए यूसी ब्राउज़र के होमपेज पर उपलब्ध होगी।

 

इन 5 कारणों से आपको यूसी ब्राउज़र में देखना चाहिए क्रिकेट!इन 5 कारणों से आपको यूसी ब्राउज़र में देखना चाहिए क्रिकेट!

यूसी क्रिकेट में नया यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है।यह एप यूजर को क्रिकेट से जुडी बेहतर जानकारी और सेवा प्रदान करता है। इस पर यूजर टूर्नामेंट की हर छोटी-बढ़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूसी ब्राउज़र की यह नई सेवा यूसी क्रिकेट युवाओं में अपने आकर्षक डिजाईन और अपडेटेड जानकारी के चलते काफी प्रचलित है। इसे एक्सेस करना भी काफी आसान है।

अपने फोन या टैब में ऐसे लें भारत-द.अफ्रीका के लाइव मैच का मजा!

<strong>सबसे फास्‍ट मोबाइल ब्राउजर के बारे में जानिए 10 खास बातें</strong>सबसे फास्‍ट मोबाइल ब्राउजर के बारे में जानिए 10 खास बातें

यूसी क्रिकेट पर आपको रिमाइंडर फीचर भी मिलता है जिससे आप क्रिकेट का कोई भी अपडेट नहीं मिस करें। यह रिमाइंडर आपको समय समय पर हर मैच से पहले रिमाइंडर भेजेगा। नोटिफिकेशन फीचर आपको लेटेस्ट स्कोर और रिजल्ट की जानकारी देता है।

यूसी क्रिकेट में एक नई सेवा 'क्रिकेट गेसिंग गेम' भी शुरू की गयी है। यह यूजर को हर मैच से सही विनर बताने पॉइंट्स देती है जिससे यूजर आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

 यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

युवाओं के चहेते व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह यूसी बब्राउज़र के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वह यूसी क्रिकेट के रेगुलर यूजर भी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इसे सुधरने के सुझाव देते रहते हैं। इतना ही नहीं युवराज ने 'यूसी ब्राउज़र यूवी वर्जन' नाम से क्रिकेट फैंस के लिए यूसी ब्राउज़र का एक स्पेशल वर्जन भी लॉन्च किया है।

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

इस क्रिकेट एप पर यूजर को क्रिकेट से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे लाइव स्कोर, प्रीव्यू, आने वाले मैच, इंटरव्यू, फोटोज व विडियो आदि मिलती हैं। यह चलने में भी काफी आसान है।

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!
 

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

यूसी क्रिकेट पर आपको रिमाइंडर फीचर भी मिलता है जिससे आप क्रिकेट का कोई भी अपडेट नहीं मिस करें। यह रिमाइंडर आपको समय समय पर हर मैच से पहले रिमाइंडर भेजेगा। नोटिफिकेशन फीचर आपको लेटेस्ट स्कोर और रिजल्ट की जानकारी देता है।

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

जी हां! इस एप में कमेंट्स के जरिए आप अन्य फैंस से इंटरैक्ट भी कर सकते हैं।

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

यूसी ब्राउज़र में क्रिकेट देखने के ये हैं 5 कारण!

इस एप पर क्रिकेट से सम्बंधित गेसिंग गेम्स के जरिए यूजर पॉइंट्स बना सकते हैं और उपहार भी जीत सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
UC web browser has updated its app UC cricket. It is now available in just one click on homepage. how to watch india and south africa gandhi mandela official series live on your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X