100 जीबी नहीं अब 200 जीबी मिलेगा फ्री ऑनलाइन स्‍टोरेज

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर ऑनलाइन स्‍टोरेज की रेस में आ चुकी है, कंपनी ने 100 जीबी ऑनलाइन वन ड्राइव स्‍टोरेज की जगह 200 जीबी वन ड्राइव स्‍टोरेज देने का फैसला किया है। मगर इसके लिए कंपनी ने एक कंडीशन भी रखी है, अगर आप 200 जीबी फ्री ऑनलाइन वन ड्राइव स्‍टोरेज का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ड्रॉपबॉक्‍स में एकाउंट होना चाहिए।

 

पहला 100 जीबी ऑनलाइन फ्री स्‍पेस यूज करने के लिए आपको Outlook/Live account में जाकर लॉगइन करना होगा आपको 100 जीबी फ्री स्‍पेस मिल जाएगा, माइक्रोसॉफ्ट की टर्म और कंडीशन में टिक मार्क लगाने के बाद एकाउंट में आपको "Save to Dropbox" का ऑप्‍शन दिखेगा जिसमें क्‍लिक करने के बाद आपको 100 जीबी एक्‍स्‍ट्रा स्‍पेस मिल जाएगा।

 
100 जीबी नहीं अब 200 जीबी मिलेगा फ्री ऑनलाइन स्‍टोरेज

वहीं अगर आपके पास आईफोन या फिर आईपैड है जो वन ड्राइव में 15 जीबी एक्‍ट्रा स्‍पेस आपको मिल सकता है बस इसके लिए फोन में वन ड्राइव एप डाउनलोड करनी होगी साथ ही अपने आईफोन की सेटिंग में जाकर कैमरा रोल ऑप्‍शन इनेबल करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to get 100 GB of free OneDrive storage courtesy of Bing Rewards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X