एचटीसी 10 इवो भारत में 48,990 रुपये में लांच

एचटीसी ने काफी समय बाद कोई नया स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किया है हालाकि डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने इसमें कुछ नया नहीं दिया है लेकिन एंड्रायड नगेट जैसे कई लेटेस्‍ट फीचर फोन में दिए गए हैं।

By Aditi
|

ताइवान की कंपनी एचटीसी कॉरपोरेशन ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन 'एचटीसी 10 इवो' भारतीय बाजार में 48,990 रुपये में उतारा। यह फोन पानी व धूल प्रतिरोधी क्षमता से लैस है।

 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स में 5.5 इंच का डिस्प्ले जो स्क्रैच रेसिटेंस 'कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5' ढका है तथा इसका 'एचटीसी बूमसाउंड एडेप्टिव' ऑडियो प्रमुख है।

 

पढ़ें: BSNLने JIO से टक्‍कर लेने के लिए उतारा नया पैक दे रहा है 2GB की कीमत में 8GB इन्टरनेट डाटा

एचटीसी 10 इवो भारत में 48,990 रुपये में लांच

एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैसल सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, "प्रकाश से प्रेरित होकर हमने इस फोन का निर्माण किया है। यह बड़ी स्क्रीन वाला एंटरटेनर अगली पीढ़ी की ऑडियो तकनीक और पेशेवर स्तर के नियंत्रण के माध्यम से आपको हमेशा बढ़िया तस्वीरें खींचने और सेल्फी लेने में व्यस्त रखेगा।

पढ़ें: एप्पल ने पहली बार श्याओमी को किया पीछे

एचटीसी 10 इवो में 16 मेगापिक्सल कैमरा ऑप्टिक इमेज स्टेबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस युक्त है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी लगी है जो तेजी से चार्ज करने के लिए क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज तकनीक से युक्त है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC on Thursday (February 9) launched the HTC 10 evo officially in India at a price of Rs 48,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X