एचटीसी ने लांच किए ड्युल सिम 2 नए स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

एचटीसी ने कुछ समय पहले दिल्‍ली में एक ईवेंट के दौरान डिज़ायर सीरीज के अंदर दो नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं। एचटीसी डिजायर 616 ड्युल सिम और एचटीसी ई 8 को 16,900 रुपए और ई 8 को 34,990 रुपए में उतारा गया है।

एचटीसी ने लांच किए ड्युल सिम 2 नए स्‍मार्टफोन

डिजायर 616
डिजायर 616 में ड्युल सिम के साथ 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 1.4 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। ज्‍यादा पॉवर बैकप के लिए फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई हैं। वहीं कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 4.0 ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, ऐज और 3जी सपोर्ट दिया गया है।

एचटीसी ने लांच किए ड्युल सिम 2 नए स्‍मार्टफोन

एचटीसी वन ई 8
एचटीसी ई 8 ड्युल सिम की डिजाइन देखने में एम 7 कि तरह है, जो लोग एम 7 के बारे में नहीं जानते हैं उन्‍हें हम बता दें ई 8 में कर्व प्‍लास्‍टिक बॉडी के साथ मेटल केसिंग दी गई है। एचटीसी का कहना है उसने ई 8 की 50,000 युनिट 15 मिनट के अंदर चाइना में बेची हैं। खैर बात करते हैं फोन में दिए गए फीचरों के बारे में, ई 8 में एंड्रायड का 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है साथ में 5 इंच की एसएलसीडी 3 स्‍क्रीन दी गई है जो 1080x1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ ही फोन में 2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा हुआ है। 2 जीबी रैम और एड्रीनो 330 जीपीयू दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC is having a dream stretch in the Indian smartphone market. Soon after making devices such as the One M8 available in the market, the company has now shown a thumbs up to the brand new HTC One E8.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X