एचटीसी डिजायर 625 डुअल सिम फोन की कीमत में की 2000 रुपए की कटौती

By Rahul
|

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपने मिड रेंज स्‍मार्टफोन Desire 626 की कीमत में 2000 रुपए की कटौती कर दी है, फरवरी 2016 में कंपनी ने भारत में 5 इंच स्‍क्रीन वाला डिज़ायर 625 लांच किया था।

 
एचटीसी डिजायर 625 डुअल सिम फोन की कीमत में की 2000 रुपए की कटौती

पढ़ें: अब अपनी फ़ोटोज़ में ऐसे डालिए जान!

 

कीमत मे कटौती करने के बाद अब 11,990 रुपए में खरीदा जा सकता है जो पहले 14,990 रुपये का था। कंपनी ने ट्विटर पर फोन की कीमत को लेकर एक ट्विट भी किया है।

HTC Desire 626 में दिए गए फीचर

(A) 5.0 इंच की स्‍क्रीन, 720 एचडी
(B)
17 जीबी इंटरनल मैमोरी
(c) 2 जीबी रैम
(D) ड्युल नैनो कार्ड
(E) ऑक्‍टाकोर 1.1.7 गिग प्रोसेसर
(F) 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा
(G) 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
(H)
4जी सपोर्ट
(I) ड्युल सिम
(J) 2000 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC Desire 626 Dual SIM smartphone was launched in February 2016. The phone comes with a 5.00-inch touchscreen display, Recently Htc Desire 626 Dual Sim Gets 2000 Rs Price Cut In India..

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X