एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले भारत में लॉन्च, कीमत जानना चाहेंगे?

एचटीसी ने भारत में यू अल्ट्रा और यू प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, यह दोनों ही फोन हाई एंड रेंज में पेश हुए हैं।

By Agrahi
|

एचटीसी इंडिया ने भारत में अपने यू सीरीज़ के दो नए फोन यू अल्ट्रा और यू प्ले पेश किए हैं। कंपनी ने यह दोनों ही स्मार्टफोन हाई एंड फोन की रेंज में पेश किए हैं। यू अल्ट्रा फोन की कीमत 59,990 रुपए रखी गई है, यह फोन आपको ब्लू, ब्लैक और पिंक रंग के वैरिएंट में मिलेगा। वहीं यू प्ले फोन की कीमत 39,990 रुपए है, इस फोन के ब्लू, ब्लैक और पिंक, वाइट रंग के वैरिएंट आपको मिलेंगे।

रिलायंस जियो आज कर सकती है कई बड़े एलानरिलायंस जियो आज कर सकती है कई बड़े एलान

एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले भारत में लॉन्च, कीमत जानना चाहेंगे?

प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज में पेश हुए इन दोनों फोन को कंपनी मार्च में उपलब्ध कराएगी। यू अल्ट्रा जहां 6 मार्च से सेल के लिए मिलेगा, वहीं यू प्ले मार्च मिड से उपलब्ध होगा।

एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले भारत में लॉन्च, कीमत जानना चाहेंगे?

एचटीसी के यू अल्ट्रा और यू प्ले की खास बात है कि यह सेंस कम्पैनियन फीचर के साथ आता है। यू अल्ट्रा में दिया सेंस कम्पैनियन आपके डिवाइस में जरुरी अलर्ट्स और नोटिफिकेशन दूसरे 'टिकर स्टाइल' डिस्प्ले में आएगा,जो कि प्रायोरिटी स्क्रीन है। यह दोनों स्मार्टफोन इयरफोन्स के साथ आएते हैं। फोन में लिक्विड एडेप्टिव एचटीसी यू सोनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है ।

लॉन्च से पहले लिस्ट हुआ नया एंड्रायड नोकिया 8, कीमत हुई लीकलॉन्च से पहले लिस्ट हुआ नया एंड्रायड नोकिया 8, कीमत हुई लीक

एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले भारत में लॉन्च, कीमत जानना चाहेंगे?

एचटीसी यू अल्ट्रा में 5.7 इंच का क्यूएचडी एलसीडी डिस्प्ले है, इसमें 2 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है। फोन में फ्रंट 16 मेगापिक्सल का रियर अल्ट्रापिक्सल कैमरा है तथा रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसमें क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दिया है, जिसका रैम 4जीबी तक का है।


एचटीसी यू प्ले में 5.2 इंच का डिस्प्ले है, इस फोन में भी 4जीबी की रैम है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
HTC launched U Ultra and U Play in India, price, specification. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X