हुवेई ने उतारे दो नए ऑनर स्‍मार्टफोन, कीमत 10,499 रुपए से शुरु

By Rahul
|

वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ऑनर ब्रांड के तहत दो 4जी क्षमता वाले स्मार्टफोन लांच किए हैं। ये फोन एक ई-कॉमर्स पोर्टल और उसके अपने वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कंपनी के ब्रांड अध्यक्ष जॉर्ज झाओ ने एक बयान में कहा, "हमने 2014 में दो करोड़ ऑनर फोन बेचे हैं। इसके कारण वैश्विकी आय 24 गुणे की वृद्धि के साथ करीब 2.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

ऑनर का तेजी से वैश्विक बाजार में प्रसार हो रहा है। इसे 2014 में 57 देशों में लांच किया जा चुका है। कंपनी ने कहा कि वह इस साल भारत में अपने ऑनर ब्रांड फोन की बिक्री में सात गुणे की वृद्धि की उम्मीद करती है। कंपनी के मुताबिक फोन की अग्रिम बुकिंग मंगलवार को शुरू होगी और 29 मार्च को मध्य रात समाप्त हो जाएगी। आधिकारिक बिक्री 30 मार्च को शुरू होगी।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

हुवाई ऑनर 6 प्‍लस में 5.5 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्‍सल सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

6 प्‍लस में 1.8 गीगाहर्ट का हाईसिलिकॉन किरीन 925 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में मानी टी 628 जीपीयू, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

ओएस

ओएस

6 प्‍लस एंड्रायड कि 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है।

कैमरा

कैमरा

6 प्‍लस का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है, फोन में 8 मेगापिक्‍सल का बायोनिक पैरलल ड्युल लेंस कैमरा लगा हुआ है साथ में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और ड्युल लिड फ्लैश लाइट दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei today introduced its Honor 6 Plus and Honor 4X smartphone in India. Honor 6 Plus is the successor to the popular Honor 6 smartphone and is priced at Rs 26,499. On the other hand, the Honor 4X is a budget 5.5-inch Android smartphone and costs Rs 10,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X