हुवावे ऑनर हॉली: 10,000 रुपए में क्‍यों है ये बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, जानिए 8 कारण

|

पिछले कुछ महिनों पहले लांच की गई हुवावे ऑनर सीरीज को सैमसंग, मोटोरोला और एपल जैसे दिग्‍गजो से कड़ी टक्‍कर मिल रही थी, हुवावे ने मार्केट में अपनी बेहतरीन डिवाइसेस की बदौलत एक नया मुकाम हासिल किया है। वहीं 20 हजार की रेंज में हुवावे ऑनर 6 काफी पंसद किया जा रहा है जबकि 10,000 रुपए की रेंज में नजर डालें तो हुवावे ऑनर हॉली माइक्रोमैक्‍स जैसे देसी ब्राडों को काफी कड़ी टक्‍कर दे रहा है। ऑनर हॉली फ्लिपकार्ट में एक्‍सक्‍लूसिव 6,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

 

इसमें 5.0 इंच की के साथ 720 x 1280 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन दिया गया है साथ में क्‍वॉड कोर 1.3 गीगहर्ट प्रोसेसर, 8.0 मेगापिक्‍सल कैमरा, 2,000 एमएएच बैटरी, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 1 जीबी रैम और एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है। कनेक्‍टीविटी फीचरों में नजर डालें तो फोन में 3 जी सपोर्ट के साथ 21 एमबीपीएस स्‍पीड, 2जी, ड्युल सिम, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, ए जीपीएस और यूएसबी जैसे दूसरे फीचर दिए गए हैं।

हम आपको 8 ऐसे कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से नया हुवावे ऑनर हॉली 10,000 रुपए का बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है जिसे आप इस क्रिसमस आप अपने दोस्‍त या फिर परिवालों को गिफ्ट कर सकते हैं।

Durable Form Factor

Durable Form Factor

हुवावे हॉली की बॉडी सॉलिड कर्व शेप में दी गई है, इसका साइज न सिर्फ कॉम्‍पैक्‍ट है बल्‍कि ये भार में हल्‍का है। फोन में ग्‍लास कोटिंग दी गई है, इसमें दी गई नैचुरल आईडी लंदन डिजाइन सेंटर में डिज़ाइन की गई है।

Low Cost, Yet Amazing Camera

Low Cost, Yet Amazing Camera

हुवावे ऑनर हॉली में सैमसंग का बीएसआई 8 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है जिसमें 2.0 बड़ा अपरचर, 5 ऑप्‍टिकल लेंस और टू साइड ट्रांसपेरेंट फॉयल के साथ फिंगरप्रिंट रजिस्‍टेंट 3 लेयर लेंस कोटिंग दी गई है। इसमें लगा सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है यानी आप जीभर कर सेल्‍फी ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओंर पैनारोमिक मोड, ब्‍यूटी मोड, एचडीआर मोड, सीन मोड और वीडियो स्‍टेबलाइजेशन जैसे फीचर वीडियो और फोटोग्राफी को और बेहतर बनाते हैं।

Crisp Display
 

Crisp Display

हुवावे ऑनर हॉली में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 720 पिक्‍सल एचडी रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, इसमें कलर इनहेंसमेंट इंजन दिया गया है जो बेहतर कलर की इमेज के साथ अच्‍छा एंगल भी देता है।

 Herculean Processor Power

Herculean Processor Power

हुवावे ऑनर हॉली में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को स्‍मूद स्‍पीड और परफार्मेंस देता है साथ में 1 जीबी रैम बजट फोन की रेंज में इसे आगे रखती है।

Super Reliable Dual SIM Standby

Super Reliable Dual SIM Standby

हुवावे हॉली में ड्युल सिम स्‍लॉट दिए गए हैा जिसमें एक में 3जी और दूसरे में 3जी सिम डाल सकते हैं। इसके अलावा फोन में WCDMA और GSM सपोर्ट भी दिया गया है।

KitKat on Budget!

KitKat on Budget!

हुवावे हॉली में एंड्रायड का किटकैट 4.4 ओएस दिया गया है जिसमें 100 से ज्‍यादा सिस्‍टम ऑप्‍टमाइजेशन दिए गए जैसे वाईफाई डिस्‍प्‍ले, विजिट्स।

It has got enough Juice!

It has got enough Juice!

हुवावे हॉली में 2000 एमएएच बैटरी दी गई है जो 24 घंटे का बैटरी बैकप देती है, इसके अलावा इसमें स्‍मार्टपॉवर 2.0 और कम बैटरी खर्च करने वाला सीपीयू लगा हुआ है जो 30 प्रतिशत तक की बिजली बचाता है।

Best Smartphone to Stay Connected

Best Smartphone to Stay Connected

हैंडसेट में अच्‍छी सिग्‍नल कनेक्‍टीविटी दी गई है, यानी कमजोर सिगनल में भी आपको अच्‍छी कनेक्‍टीविटी मिलती है। हुवावे ऑनर हॉली में हॉफ शील्‍ड मेटल प्‍लेट दी गई है, गैराज जैसी जगहों में भी अच्‍छी सिग्‍नल कनेक्‍टीविटी देती हैं।

Huawei Honor HollySamsung Galaxy Core 2 SM-G355HZWDINUSony Xperia MXiaomi Redmi 1SMoto E
Camera8 MP Camera +2 MP Secondary Camera5 MP Camera+0.3 MP Secondary Camera5 MP Camera+0.3 MP Secondary Camera8 MP Camera+1.6 MP Secondary Camera5 MP Camera +no Front camera available
Display5 inch, HD Display4.5 inch, WVGA display4 inch, FWVGA display4.7 Inch HD display4.3 inch HD display
Processor and Storage1.3 Ghz Quad Core, 1 GB RAM+16 GB ROM1.2 Ghz Quad Core, 768 MB+4GB ROM1 Ghz Quad Core, 1 GB RAM+4 GB ROM1.6 GHz Quad Core, 1GB RAM + 8GB ROM1.2 Ghz Dual Core Snapdragon, 1 GB RAM+ 4GB ROM
ConnectivityDual SIM, 3GDual SIM, 3GSingle SIM, 3GDual SIM, 3GDual SIM, 3G
Operating SystemAndroid 4.4 (KitKat)Android 4.4 (KitKat)Android 4.1 (Jelly Bean)Android 4.3 (Jelly Bean)Android 4.4.2 (KitKat)
Price69997,999 /-9,979 /-59996999
 
Best Mobiles in India

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X