एंड्रायड 7.0, 4000mAh बैटरी और 6 जीबी रैम, इस फोन की खासियत

हुवावे का नया और बेहद शानदार फोन मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस फोन के फीचर्स और कीमत दोनों ही खास हैं।

By Agrahi
|

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन मेट 9 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन इस महीने में पहले लॉन्च हुए हुवावे मेट 9 से प्रीमियम वर्जन है। जिसमें स्पेसिफिकेशन और भी ज्यादा खास व अपग्रेडेड हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन आपको शैम्पेन गोल्ड, स्पेस ग्रे, मोका ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर और सिरेमिक वाइट कलर में मिलेगा।

 

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!

एंड्रायड 7.0, 4000mAh बैटरी और 6 जीबी रैम, इस फोन की खासियत

हुवावे मेट 9 प्रो स्मार्टफोन में फीचर्स बेहद खास दीए गए हैं। हुवावे ने अपने इस फोन दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया है। जिसमें रैम भी बदल जाती है। इसका एक वर्जन 64जीबी स्टोरेज और एक 128जीबी स्टोरेज का है। 64जीबी स्टोरेज के साथ आपको 4जीबी रैम मिलती है जबकि 128जीबी स्टोरेज के साथ 6जीबी रैम मिलेगी।

2000 रुपए से कम में खरीदें यह टॉप 5 फोन2000 रुपए से कम में खरीदें यह टॉप 5 फोन

इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी से लेकर काफी शानदार परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर भी है। चलिए नज़र डालते हैं इस फोन कुछ अन्य फीचर्स पर-

क्यूएचडी कर्व AMOLED डिस्प्ले

क्यूएचडी कर्व AMOLED डिस्प्ले

हुवावे मेट 9 प्रो स्मार्टफोन 5.5 इंच की क्यूएचडी कर्व AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। जिसका रेजोल्यूशन 1440*2560 पिक्सल है।

ऑक्टा कोर किरिन 960 प्रोसेसर

ऑक्टा कोर किरिन 960 प्रोसेसर

स्मार्टफोन में शानदार परफॉरमेंस के लिए 2.5GHz ऑक्टा कोर किरिन 960 प्रोसेसर दिया गया है। इस परफॉरमेंस को और स्मूथ करने के लिए इसमें 6जीबी रैम दी है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एंड्रायड 7.0 नॉगट
 

एंड्रायड 7.0 नॉगट

हुवावे का यह फोन कंपनी इमोशन यूआई 5.0 और एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन है, यानी कि इस फोन में काफी सारे अपडेट होंगे।

ड्यूल सेटअप कैमरा

ड्यूल सेटअप कैमरा

हुवावे मेट 9 प्रो स्मार्टफोन ड्यूल सेटअप कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस और 12मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर व लेइका लेंस का है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

4000mAh पॉवर

4000mAh पॉवर

फोन की बैटरी 4000mAh पॉवर की है। जो कि फोन को अच्छा सपोर्ट और बैटरी लाइफ देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ दिया है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei launched its new Mate 9 pro with 6GB Ram Hindi. Read more in Details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X