Hugo Barra: श्‍याओमी ने खो दिया अपना सबसे चमकता सितारा

श्‍याओमी के लिए ये एक बड़ा झटका है, Hugo Barra ने श्‍याओमी को अलविदा कह दिया है। फरवरी में ह्यूगो आधिकारिक तौर पर श्‍योओमी को अलविदा कर देंगे।

By Rahul
|

जब आप किसी चीज की शुरुआत शून्‍य से करते हैं, उसे बड़ा करते हैं दुनिया में उसे एक पहचान देते हैं और एक दिन उसे छोड़ कर जाना पड़ता है तो शायद उस दिन से बुरा दिन कोई नहीं हो सकता। मैं यहां बात कर रहा हूं उस शख्‍स की जिसने न सिर्फ Xiaomi को 3 साल तक बड़ा किया बल्‍कि 20 बिलियन डॉलर का बड़ा साम्राज्‍य खड़ा करने में दिन रात लगा दिए।

 
Hugo Barra: श्‍याओमी ने खो दिया अपना सबसे चमकता सितारा

श्‍याओमी के इंटरनेशनल वॉयस प्रेसिडेंट Hugo Barra ने श्‍याओमी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है, सुनने में आ रहा है वे दौबारा सिलिकॉन वैली में जाकर काम करेंगे। श्‍याओमी में आने से पहले ह्यूगो गूगल में प्रोडेक्‍ट मैनेजमेंट फॉर एंड्रायड के वॉइस प्रेसिडेंट थे। उन्‍होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्‍ट भी लिखा है जिसमें उन्‍होंने कंपनी के फाउंडर से लेकर सभी लोगों को धन्‍यवाद दिया है।

 

Hugo Barra द्वारा लिखा गया पोस्‍ट

इसके अलावा ट्विटर में ट्विट के जरिए ह्यूगो ने कहा है "श्‍याओमी में मेरे 3.5 साल बेहद रोमांचक रहे। अब घर लौटने का समय आ गया है" 2013 में Hugo Barra ने श्‍याओमी ज्‍वाइंन की थी उस समय कंपनी ने मोबाइल मार्केट में कदम रखा था,

निजी तौर पर मुझे तीन बार ह्यूगो से मिलने का मौका मिला। उनकी एक खास बात थी जिसकी वजह से मीडिया और किसी से भी मिलने के बाद वे अपनी एक छाप छोड़ जाते थे।

पढ़ें: आज से खरीदें श्याओमी रेड्मी नोट 4, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स

हर किसी से मिलना और उनके सवालों के जवाब देने की कला शायद की मैने किसी दूसरी कंपनियों के प्रतिनिधियों में देखी हो, प्रोडेक्‍ट लांच के दौरान वे फैन्‍स से ऐसे मिलते थे जैसे उन्‍हें मिलने का समय दिया हो जो किसी भी बड़े ओहदे वाले व्‍यक्ति के लिए काफी मुश्‍किल होता है।

अभी ये कहना तो मुश्‍किल है ह्यूगो सिलिकॉन वैली में क्‍या नया करने जा रहे हैं लेकिन एक बात तो तय है श्‍याओमी को ह्यूगो जैसा कोई दूसरा मिलना मुश्‍किल है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Winter chill is slowly losing its bite and just the right time of year for some pre-spring shopping. But mall-crawling is so yesterday!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X