क्‍या हो अगर चैटिंग कार्टून ऐसे दिखने लगें

|

Emoji ये नाम सुनकर आप सोंच रहे होंगे आखिर इसका क्‍या मतलब है। आप और हम चैट के दौरान कई कार्टून सिंबल का प्रयोग करते हैं फिर वो चाहे फेसबुक में हो या फिर जीमेल, ये सभी चैटि सिंबल कुछ शब्‍दों से मिलकर बने होंते हैं इन्‍हें हम इमोजी कहते हैं ये स्‍माइली सिंबल एक तरह के इलेक्‍ट्रॉनिक मैसेज होते है जिनकी शुरुआत जापान से हुई थी। कुछ इमोजी जापानी कलचर के काफी करीब माने जाते हैं।

 

पढ़ें: फेसबुक में क्‍यों शेयर की जा रहीं हैं ये तस्‍वीरें

 
क्‍या हो अगर चैटिंग कार्टून ऐसे दिखने लगें

पढ़ें: एप्‍पल का आईवॉच कांसेप्‍ट जो कर देगी आपकी बोलती बंद

जैसे फेसमास्‍कऔर व्‍हाइट फ्लॉवर, नूडल्‍स। लेकिन यही प्‍यारे से दिखने वाले इमोजी इमोशन कार्टून अगर डरावने लगने लगे तो। फ्रेंच के एक चाइल्‍ए एडवोकेसी ग्रुप ने एक ऐड कैंपेन तैयार किया है।

पढ़ें: ट्विटर और सोशल मीडिया पर छाए केजरीवाल के जोक्‍स

क्‍या हो अगर चैटिंग कार्टून ऐसे दिखने लगें

जिसमें इंसान की शक्‍ल से मिलते जुलते असली के इमोज़ी बनाए है, इस प्रचार में ये बताने की कोशिश की गई है कि दरअसल असली में आपके बच्‍चों ने नेट पर कौन लोग चैटिंग कर रहे हैं।

क्‍या हो अगर चैटिंग कार्टून ऐसे दिखने लगें
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X