रिलायंस जियो की फ्री सेवाएं चाहिए तो 3 दिसंबर से पहले खरीद लें सिम!

रिलायंस जियो 4जी सिम यूज़र्स के लिए बेहद बड़ी खबर है। जियो ने अपने वेलकम ऑफर में अब हाल ही में कुछ बदलाव कर दीए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो सिम के वेलकम ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी से इस सिम को ले लें। क्योंकि जियो के वेलकम ऑफर में कुछ बदलाव कर दी गए हैं। ये बदलाव कंपनी ने हाल ही में किए हैं। अब यदि आप अब तक सिम लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा जल्दी करें। वरना हो सकता है कि आपको वेलकम ऑफर से हाथ धोना पड़ जाए।

31 दिसंबर नहीं बल्कि हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी कॉलिंग!31 दिसंबर नहीं बल्कि हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी कॉलिंग!

रिलायंस जियो की फ्री सेवाएं चाहिए तो 3 दिसंबर से पहले खरीद लें सिम!

जी बिलकुल सही सुना आपने। दरअसल कंपनी ने जो बदलाव किए हैं उनमें वेलकम ऑफर के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। अब इसके अनुसार ही यूज़र्स को जियो ऑफर मिल पाएगा।

लाइफ एफ1 स्मार्टफोन, वेलकम ऑफर और कैशबैक ऑफर के साथ लॉन्चलाइफ एफ1 स्मार्टफोन, वेलकम ऑफर और कैशबैक ऑफर के साथ लॉन्च

बता दें कि अब जियो के वेलकम ऑफर में फ्री 4जी डाटा, कॉल्स, मैसेज आदि मिलेंगे, जिसका लाभ यूज़र्स 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं। यही आपको कंपनी के हाल ही में किए हुए बदलाव के बाद भी मिलेगा।
आईए जानते हैं आखिर ये बदलाव है क्या-

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

जियो 4जी सिम कार्ड 3 दिसंबर से पहले खरीद लें

जियो 4जी सिम कार्ड 3 दिसंबर से पहले खरीद लें

रिलायंस जियो के द्वारा हाल ही में हुई घोषणा के मुताबिक जो यूज़र्स जियो 4जी सिम को 3 दिसंबर से पहले खरीद लेते हैं वो ही इसके वेलकम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

नहीं मिलेगा वेलकम ऑफर

नहीं मिलेगा वेलकम ऑफर

यदि कोई यूज़र्स रिलायंस जियो 4जी सिम को 3 दिसंबर के बाद खरीदेगा तो उन्हें कंपनी की ओर से दिया जा रहा वेलकम ऑफर नहीं मिलेगा। जिसका मतलब है कि आपको फ्री इंटरनेट, कॉल, मैसेज की सुविधा नहीं मिलेगी।

पुराने यूज़र्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
 

पुराने यूज़र्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

रिलायंस जियो के इस नए बदलाव और फैसले से जियो 4जी का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है। पुराने यूज़र्स बिना किसी रुकावट के जियो वेलकम ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

आखिर क्यों हुआ यह फैसला!

आखिर क्यों हुआ यह फैसला!

रिलायंस जियो ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि कई ऑपरेटर्स को जियो के इस ऑफर से आपत्ति थी। ऐसे में ट्राई की ओर से जियो के ऑफर में बदलाव करने के लिए कहा गया था।

अन्य को रिलीफ

अन्य को रिलीफ

अब ऐसे में रिलायंस जियो के मुकाबले में खड़ी अन्य सभी कंपनियों को थोड़ा रिलीफ तो जरुर मिला होगा। आखिर जियो ऑफर से उन्हें छुट्टी मिली है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Hurry Up and Grab a Reliance Jio 4G SIM Card Before December 3rd to Enjoy Free Services! Read more to know more

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X