आईबॉल ने लांच किया एंडी 5 एच क्‍वाड्रो एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

आईबॉल ने लो बजट रेंज के अंदर नया एंडी 5 एस क्‍वाड्रो एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच किया है, 11,999 रुपए में लांच किए गए एंडी क्‍वाड्रो में 5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 540x960 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। फोन में 1 जीबी की रैम और 12 मेगापिक्‍सल का रियर 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पढ़ें: 10 फैबलेट जो पूरी कर देंगे आपकी हर ख्वाइश

आईबॉल 5 एच क्‍वाड्रो में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन की मोटाई 9.9 एमएम है और ये एंड्रायड 4.2 जैलीबीन प्‍लेटफार्म पर रन करता है। आईबॉल एंडी 5 एस की लांचिंग के दौरान आईबॉल के डायरेक्‍टर संदीप परसरामपुरिया ने कहा 5एस क्‍वाड्रो में क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ सुपर स्‍क्रीन दी गई है साथ ही इसका कैमरा स्‍मार्टफोन लवर्स को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। एंडी 5एच सभी की जरूरतों को पूरा करता है।

पढ़ें: चाइनीज नहीं, 1500 रुपए में लीजिए ये ब्रांडेड मोबाइल

आईबॉल ने लांच किया एंडी 5 एच क्‍वाड्रो एंड्रायड स्‍मार्टफोन

पढ़ें: नोकिया के दीवानों के लिए 5 दमदार फोन

आईबॉल ने हाल ही में 4 इंच स्‍क्रीन वाला एंडी 3डीआई लांच किया था जिसमें 480x800 रेज्‍यूलूशन दिया गया है ये, 3डीआई में 512 एमबी की रैम और 5.0 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और फ्रंट वीजिए कैमरा दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X