आईबॉल ने लांच किया अपना पहला रोटेटिंग कैमरा स्‍मार्टफोन

|

आईबॉल ने पहला रोटेटिंग कैमरा स्‍मार्टफोन एंडी Avonte 5 लांच किया है। Avonte 5 इंडियन मार्केट में 5,999 रुपए में दो हफ्तों के अंदर मिलना शुरु हो जाएगा। एंडी Avonte 5 में 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस कैमरा डयूलि लिड फ्लैश के साथ लगा हुआ है। इसी कैमरों को आप फ्रंट और रियर दोनों के लिए यूज कर सकते हैं।

पढ़ें:

आईबॉल ने लांच किया अपना पहला रोटेटिंग कैमरा स्‍मार्टफोन

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 11 सबसे छोट गैजेट

इसके अलावा फोन में 21 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। Avonte 5 ड्युल सिम स्‍मार्टफोन है जिसमें एंड्रायड किटकैट 4.4 ओएस दिया गया है। 5 इंच की FWVGA आईपीएस स्‍क्रीन के साथ फोन में 1.3 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। एंडी Avonte 5 की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

पढ़ें: 10000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्‍ट कैमरा स्‍मार्टफोन

आईबॉल ने लांच किया अपना पहला रोटेटिंग कैमरा स्‍मार्टफोन

कनेक्‍टीविटी के लिए 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, माइक्रोयूएसबी, एफएम रेडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। आईबॉल के डॉयरेक्‍टर Sandeep Parasrampuria ने इस मौके पर कहा 6000 रुपए की रेंज में ये इस समय सबसे बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। इससे पहले आईबॉल एमएसआर कोबाल्‍ट 4 नाम का स्‍मार्टफोन 8,499 रुपए में लांच कर चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iBall has launched a new smartphone in India, the Andi Avonte 5, priced at Rs. 5,999. The company says the smartphone will be available to buy across the country within the next two weeks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X