आईडिया सेल्युलर ने दिल्ली में 3जी सेवा लांच की

By Rahul
|

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आईडिया सेल्युलर ने मंगलवार को दिल्ली सर्किल में अपनी 3जी सेवा शुरू कर दी। कंपनी ने यह जानकारी यहां एक बयान जारी कर दी। आईडिया सेल्युलर के उपप्रबंध निदेशक अंबरीश जैन ने कहा, "दिल्ली में 3जी सेवा शुरू करने के साथ ही आईडिया का 3जी सेवा विस्तार देश भर के 12 सर्किलों में हो गया है और संपूर्ण उत्तर भारत में 3जी सेवा देने वाली यह एकमात्र कंपनी बन गई है।

पढ़ें: वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

बयान में कहा गया है, "नवाचार और संचालन सामथ्र्य भारतीय दूरसंचार बाजार में आईडिया के तेजी से हो रहे विकास के प्रमुख कारक हैं और दिल्ली में 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर 3जी सेवा की लांचिंग इसकी गवाह है।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

आईडिया सेल्युलर ने दिल्ली में 3जी सेवा लांच की

कंपनी के दिल्ली सर्किल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव गोविल ने कहा, "आईडिया के दिल्ली में करीब 60 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें करीब 30 फीसदी डाटा उपभोक्ता हैं। पहले से मौजूद 3जी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी, जबकि नए उपभोक्ताओं को कम दर बेहतर नेटवर्क का लाभ मिलेगा।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Aditya Birla Group company Idea Cellular on Tuesday launched its 3G services on 900MHz spectrum band in Delhi circle, a company statement said.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X