आईएफए के पहले दिन लांच हुए ये बेहतरीन गैजेट

|

यूरोप के सबसे बड़े गैजेट शो आईएफए 2013 के पहले दिन ढेर सारी कंपनियों ने अपने गैजेट लांच किए जिसमें से सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1, सोनी की नई लैपटॉप सीरीज, सोनी का 20 मेगापिक्‍सल कैमरा चर्चा में रहे। बर्लिन में चल रहे आईएफए 2013 में करीब 70 कंपनियां भाग ले रहीं हैं। आईए नजर डालते हैं आईएफए के पहले दिन लांच हुए सभी गैजेटों पर,

 

अल्‍काटेल वन टच किंडल स्‍टाइल फोन
इवेंट के पहले दिन अल्‍काटेल ने वन टच हीरो स्‍मार्टफोन लांच किया, एंड्रायड बेस इस नए स्‍मार्टफोन में लिड कवर दिया गया है। फोन में आने वाली कॉल अलर्ट को टीवी स्‍क्रीन पर भी देखा जा सकता है साथ ही फोन में ई इंक कवर दिया गया है जिससे इसे ई बुक रीडर की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

सोनी स्‍मार्टफोन कैमरा
सोनी ने QX100 स्‍मार्टफोन कैमरा लांच किया जिसकी मदद से क्‍यूएचडी वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं। कैमरे को स्‍मार्टफोन में अटैक कर वॉयलेस तकनीक द्वारा प्रयोग किया जा सकता है।

अल्‍काटेल वन टच प्रोजेक्‍टर फोन ऐड ऑन
अल्‍काटेल ने अपने वन टच स्‍मार्टफोन के लिए माचिस के साइज वाला प्रोजेक्‍टर भी आईएफए 2013 में पेश किया प्रोजेक्‍टर की मदद से 70 इंच स्‍क्रीन साइज की स्‍क्रीन में आप अपनी मनपसंद मूवी देख सकते हैं।

डीवूम वॉयरलेस स्‍पीकर
पॉकेट में फिट होने वाले डीवूम स्‍पीकर भी आईएफए 2013 में पेश हुए, इन स्‍पीकरों में किसी भी ब्‍लूटूथ फोन और टैबलेट की मदद से म्‍यूजिक का मजा लिया जा सकता है।

पैनासोनिक वॉशिंग मशीन
पैनासोनिक ने होम एप्‍लाइसेंस की रेंज में अपनी नई वाशिंग मशीन बाजार में उतारी जिसमे वॉयस कमांड का फीचर दिया गया है यानी आप इस मशीन में बोल कर सभी कमांड दे सकते हैं।

सोनी लैपटॉप सीरीज
सोनी ने आईएफए शो में वॉयो की नई फिट मल्‍टी फ्लिप सीरीज लांच की जिसे लैपटॉप और टैबलेट दोनों की तरह प्रयोग कर सकते हैं। लैपटॉप की स्‍क्रीन को फ्लिप करने के बाद इसे टैबलेट की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा सोनी की नई सीरीज लैपटॉप में ट्राइल्‍यूमियस डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

पैनासोनिक 20 इंच टैबलेट
आईएफए 2013 के पहले दिन पैनासोनिक ने 20 इंच स्‍क्रीन साइज टैबलेट भी पेश किया जिसकी स्‍क्रीन में 4के रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है जो एप्‍पल के आईपैड से काफी ज्‍यादा है। सोनी ने 20 मेगापिक्‍सल वाला जेड 1 भी इस बार आईएफए 2013 में लांच किया। सोनी का दावा है फोन में दिया गया कैमरा नोकिया के 40 मेगापिक्‍सल लू‍मिया 1020 से भी बेहतर काम करता है।

Alcatel One Touch Kindle style phone

Alcatel One Touch Kindle style phone

इवेंट के पहले दिन अल्‍काटेल ने वन टच हीरो स्‍मार्टफोन लांच किया, एंड्रायड बेस इस नए स्‍मार्टफोन में लिड कवर दिया गया है। फोन में आने वाली कॉल अलर्ट को टीवी स्‍क्रीन पर भी देखा जा सकता है साथ ही फोन में ई इंक कवर दिया गया है जिससे इसे ई बुक रीडर की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

Sony smartphone camera

Sony smartphone camera

सोनी ने QX100 स्‍मार्टफोन कैमरा लांच किया जिसकी मदद से क्‍यूएचडी वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं। कैमरे को स्‍मार्टफोन में अटैक कर वॉयलेस तकनीक द्वारा प्रयोग किया जा सकता है।

Alcatel One Touch launch projector phone
 

Alcatel One Touch launch projector phone

अल्‍काटेल ने अपने वन टच स्‍मार्टफोन के लिए माचिस के साइज वाला प्रोजेक्‍टर भी आईएफए 2013 में पेश किया प्रोजेक्‍टर की मदद से 70 इंच स्‍क्रीन साइज की स्‍क्रीन में आप अपनी मनपसंद मूवी देख सकते हैं।

Divoom launch new wireless speaker pebble

Divoom launch new wireless speaker pebble

पॉकेट में फिट होने वाले डीवूम स्‍पीकर भी आईएफए 2013 में पेश हुए, इन स्‍पीकरों में किसी भी ब्‍लूटूथ फोन और टैबलेट की मदद से म्‍यूजिक का मजा लिया जा सकता है।

Panasonic reveal washing machine with no buttons

Panasonic reveal washing machine with no buttons

पैनासोनिक ने होम एप्‍लाइसेंस की रेंज में अपनी नई वाशिंग मशीन बाजार में उतारी जिसमे वॉयस कमांड का फीचर दिया गया है यानी आप इस मशीन में बोल कर सभी कमांड दे सकते हैं।

Sony create a new style of laptop

Sony create a new style of laptop

सोनी ने आईएफए शो में वॉयो की नई फिट मल्‍टी फ्लिप सीरीज लांच की जिसे लैपटॉप और टैबलेट दोनों की तरह प्रयोग कर सकते हैं। लैपटॉप की स्‍क्रीन को फ्लिप करने के बाद इसे टैबलेट की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा सोनी की नई सीरीज लैपटॉप में ट्राइल्‍यूमियस डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

Panasonic 20 inch 4K tablet

Panasonic 20 inch 4K tablet

आईएफए 2013 के पहले दिन पैनासोनिक ने 20 इंच स्‍क्रीन साइज टैबलेट भी पेश किया जिसकी स्‍क्रीन में 4के रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है जो एप्‍पल के आईपैड से काफी ज्‍यादा है।

Sony showcase 20 megapixel smartphone

Sony showcase 20 megapixel smartphone

सोनी ने 20 मेगापिक्‍सल वाला जेड 1 भी इस बार आईएफए 2013 में लांच किया। सोनी का दावा है फोन में दिया गया कैमरा नोकिया के 40 मेगापिक्‍सल लू‍मिया 1020 से भी बेहतर काम करता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X