सोनी ने लांच किया दुनिया का पहला 4के डिस्‍प्‍ले स्‍मार्टफोन

By Super
|

काफी समय से यह सुर्खियों में आ रहा था कि जापानी टेक कंपनी सोनी आईएफए प्रोग्राम में एक्सपीरिया जेड 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इन खबरों में आशा जताई जा रही थी सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है। इन अटकलों को विराम देते हुए आज बर्लिन में आईएफए प्रेस इवेंट में सोनी ने अपने अगले जेनेरेशन के एक्सपीरिया जेड 5 स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट्स की घोषणा कर दी। नेक्सट-जेन एक्सपीरिया जेड 5 फोंस को जेड 5 (स्टैंर्डड), जेड 5 (कॉम्‍पैक्‍ट) और जेड 5 (प्रीमियम) नाम दिया गया है।

पढ़ें: 700 रुपए में खरीद सकते हैं ये 10 फोन

इनमें से एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम में 4के डिस्प्ले दिया गया है। ये सभी मॉडल 4जी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं तथा 23 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। आपको बताते चले कि सोनी ने एपल और सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए विश्व का पहला 4के डिस्प्लेयुक्त सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

<strong>ज्‍यादा रैम वाले स्‍मार्टफोन चाहिए तो ये हैं 10 बेस्‍ट ऑप्‍शन</strong>ज्‍यादा रैम वाले स्‍मार्टफोन चाहिए तो ये हैं 10 बेस्‍ट ऑप्‍शन

सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम मॉडल बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ अनेक विशेष फीचर्स लिए हुए है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह विश्व का प्रथम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे 4के डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन की एक और विशेष बात यह है कि इसके कैमरे से 4के क्वालिटी वाले वीडियो शूट किए जा सकेेगें। अगर हम इसके लुक तथा स्टाइल की बात करते है तो यह मोबाईल भी दूसरे एक्सपीरिया जेड सीरीज फोन्स की तरह ही है।

ग्लास की बॉडी और मैटल फ्रेम का प्रयोग किया गया है। यानि आपको सोनी एक्सपीरिया जेड 5 की तरह इस फोन में भी केवल लोगो में थोड़ा-बहुत हेरफेर देखने को मिल सकता है। ऐसी संभावना जताई गई है कि आम उपभोक्ताओं के लिए सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम नवंबर माह तक बाजार में उपलब्ध हो पाएगा तभी इसकी कीमत का खुलासा होगा।

चलिए आपको सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम के फीचर्स की जानकारी दिए देते हैं

1

1

सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप के साथ पेश किया गया है।

2

2

यह मोबाईल सिंगल और ड्यूल दो संस्करणों में बाजार में उतारा गया है।

3

3

यह मोबाईल एक स्लिम स्मार्टफोन है जोकि 180 ग्राम वजन का है जिसकी मोटाई महज 7.8 एमएम है।

4

4

सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में में 5.5 इंच की ट्रिलूमिनॉस डिस्प्ले स्क्रीन 4के अर्थात् 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली दी गई है। इसकी डिस्प्ले में एक्स-रियलिटी तकनीक को भी दिया गया है। फोन का पिक्सल डेनसीटी 806पीपीआई है।

5

5

सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 64​बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें एड्रीनो 430 जीपीयू भी दिया गया है।

6

6

इस मोबाईल में 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इस मोबाईल में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

7

7

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में 23 मेगापिक्सल का हाईब्रीड कैमरा उपलब्ध करवाया गया है। यह नए 1/2.3 एक्समोर आरएस तथा एफ2.0 जी लैंस के साथ दिया गया है जोकि पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा बेहतर फोटो लेने में सक्षम हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह हाईब्रीड कैमरा 0.03 सेकेंड में ऑक्‍टाकोर फोकस करने में भी सक्षम है। मोबाईल के सेंसर कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ले सकेगें। एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

8

8

मोबाईल में 3,430 एमएएच की हैबी बैटरी दी गई है जोकि एक बार चार्ज होने के बाद लगातार दो दिन तक चलेगी।

9

9

कनेक्टिविटी के​ लिए सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम में 4जी एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी को भी सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
After too much of leaks and speculations, the Japan-based Sony has officially pulled the wraps of its much expected Xperia Z5 series in the IFA 2015 event today. The series of device includes the Xperia Z5 and Xperia Z5 Compact, and the world's first 4K device Xperia Z5 Premium.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X