रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी क्या है दोनों में अंतर!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो को ऑफिशियली लॉन्च हुए एक महिना पूरा हो चुका है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को 1 सितंबर को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने जियो 4जी के टैरिफ प्लान भी पेश किए थे। पहले यह सिम कुछ खास यूज़र्स के लिए उपलब्ध था हालांकि अब यह सभी 4जी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी क्या है दोनों में अंतर!

देश भर में कई लोग अब रिलायंस जियो का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कई अब भी अपने जियो 4जी सिम को खरीदने के लिए हर दिन स्टोर के बाहर कतारों में लगे हैं। हालाँकि अब जियो के वेलकम ऑफर को खत्म होने में 3 महीनों से भी कम का समय रह गया है।

रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी क्या है दोनों में अंतर!

रिलायंस जियो के आने से पहले से भारती एयरटेल देश की बढ़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक थी। दोनों ही नेटवर्क्स कई सामान फीचर शेयर करते हैं, मगर देखना यह होगा कि टेलिकॉम सेक्टर की यह दौड़ कौन जीतता है!

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

किस बैंड पर करते हैं काम

किस बैंड पर करते हैं काम

एयरटेल ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस के लिए 15 देशों में 2300MHz स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करता है, जिसमें से भारत में 22 सर्किल हैं जहाँ कंपनी 4जी सेवा देती है। रिलायंस के पास पूरे देश में 2300MHz स्पेक्ट्रम का एक्सेस है। इसके अलावा कंपनी के पास 10 सर्किलों के लिए 800MHz स्पेक्ट्रम भी हैं और साथ ही छह सर्किलों के लिए 1800MHz स्पेक्ट्रम हैं।

कौन सा है पॉपुलर 4जी बैंड

कौन सा है पॉपुलर 4जी बैंड

यह सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर 4जी LTE बैंड 1800MHz है। हाल ही में हुए एक सर्वे में कहा गया है कि पूरी दुनिया में करीब 44 प्रतिशत 4जी नेटवर्क 1800MHz बैंड पर चलते हैं। साथ ही 2300MHz से कहीं ज्यादा एडवांटेज 1800MHz बैंड में है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

2300MHz से बेहतर क्यों है 1800MHz
 

2300MHz से बेहतर क्यों है 1800MHz

1800MHz में 2300MHz से 30 प्रतिशत कम टावर्स की जरुरत होती है। भारत जैसे देशों में अंडरडेवेलोप डिवाइस इकोसिस्टम है, तो 1800MHz बैंड नेटवर्क होना बेहतर है।

TDD/FDD इकोसिस्टम

TDD/FDD इकोसिस्टम

यह दोनों में सबसे बड़ा अंतर है। एयरटेल TDD-LTE टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, जबकि रिलायंस पहले ही 1800MHz बैंड के साथ FDD-LTE टेक्नोलॉजी यूज़ कर रहा है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

TDD डिवाइस से ज्यादा हैं FDD डिवाइस

TDD डिवाइस से ज्यादा हैं FDD डिवाइस

आज तक जितने भी सर्वे किए गए हैं उनके अनुसार TDD की तुलना में, ऐसे काफी अधिक डिवाइस हैं जो FDD में 1800MHz सपोर्ट करते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Important Difference between Reliance jio and Airtel 4G. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X