खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो से जुड़ी ये जरुरी बातें

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपने आकर्षक ऑफर से हर किसी को हैरान किया है। हर कोई चाहे वो किसी भी नेटवर्क का इस्तेमाल करता हो, रिलायंस जियो के प्रीव्यू ऑफर का फायदा उठाना चाहता है। हालांकि रिलायंस ने अभी जियो को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है। लॉन्च के बाद कंपनी क्या ऑफर्स पेश करती है यह देखना भी दिलचस्प होगा। फ़िलहाल कंपनी ने अपने प्रीव्यू ऑफर्स से अन्य टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है।

 

रिलायंस जियो प्रीव्यू ऑफर का बवाल, स्टोर के बाहर लगी लम्बी कताररिलायंस जियो प्रीव्यू ऑफर का बवाल, स्टोर के बाहर लगी लम्बी कतार

रिलायंस का जियो सिम अब लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन और सैमसंग के अलावा कई अन्य ब्रांड के फोन्स के साथ आधिकारिक रूप से उपलब्ध है। इसमें एलजी, माइक्रोमैक्स, आसुस, पैनासॉनिक, यू फ़ोन्स, जिओनी, लावा व अन्य स्मार्टफोन ब्रांड शामिल हैं।

तूफ़ान मचाने वाले रिलायंस जियो 4जी की असली स्पीड क्या है ?तूफ़ान मचाने वाले रिलायंस जियो 4जी की असली स्पीड क्या है ?

चलिए आज आपको बताते हैं इस बेहद धमाकेदार ऑफर पेश करने वाले रिलायंस जियो की कुछ खास बातें, जो इसे खरीदने से पहले आपको जान लेनी चाहिए-

अनलिमिटेड वॉइस, डाटा और टेक्स्ट

अनलिमिटेड वॉइस, डाटा और टेक्स्ट

रिलायंस जियो का प्रीव्यू ऑफर आपको देता अनलिमिटेड वॉइस, अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड टेक्स्ट का एक्सेस । जिसमें अनलिमिटेड एचडी वॉइस और वीडियो कॉल्स, अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस और जियो एप जैसे जियोऑनडिमांड, जियोबीट्स, जियोमैग्स, जियोप्ले, जियोमनी और भी।

3 महीने की वैलिडिटी

3 महीने की वैलिडिटी

सबसे मजेदार और अच्छी बात है कि आप प्रीव्यू ऑफर का फायदा 3 महीनों के लिए उठा सकते हैं। यानी की पूरे तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल आप कर पाएंगे।

सस्ते डाटा टैरिफ प्लान
 

सस्ते डाटा टैरिफ प्लान

90 दिनों के बाद आप जियो की 4जी सेवा का लाभ आगे भी उठा सकते हैं। आपको कई सस्ते टैरिफ प्लान्स मिलेंगे, जिनमें से आप अपने सहूलियत से प्लान चुन सकते हैं।

कई डिवाइस पर है उपलब्ध

कई डिवाइस पर है उपलब्ध

रिलायंस लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन्स के साथ ही रिलायंस जियो 4जी सिम सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स, आसुस, पैनासॉनिक, यू फ़ोन्स, जिओनी, लावा, कार्बन, टीसीएल व अल्काटेल स्मार्टफोन ब्रांड पर मौजूद हैं।

तूफ़ान है स्पीड!

तूफ़ान है स्पीड!

रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड बेहद शानदार है, यह वोडाफोन और एयरटेल को पीछे छोड़ देता है। हिंदी गिज़बॉट ने रिलायंस जियो 4जी, वोडाफोन 4जी और एयरटेल 4जी का स्पीड टेस्ट किया है, जिसमें रिलायंस जियो सबसे आगे है।

ऐसे पाएं!

ऐसे पाएं!

रिलायंस जियो 4जी सिम को आप अपने आस-पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आपके पास 4जी स्मार्टफोन है तो आप किसी भी नजदीक स्टोर में जाकर पता कर सकते हैं। अपने एरिया में रिलायंस स्टोर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Important Things to know about reliance jio 4G before you buy one for yourself. here what it has for you, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X