अगर जॉम्बीज आप पर हमला कर दें तो इन 10 तरीकों से आप बच सकते हैं

|

जॉम्बीज जिन्‍हें हम हिन्‍दी मे नर पिशाच भी कहते हैं, अक्‍सर आपने हॉलिवुड फिल्‍मों में इन्‍हें देखा होगा। ये असल में होते नहीं बल्‍कि इनकी एक तरह की रूप रेखा तैयार की गई है कि ये लोगों को खाते हैं। जॉम्बीज को लेकर अमेरिकी देशों में कई समर कैंप भी आयोजित किए जाते हैं।

पढ़ें: 15,000 के अंदर 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है ये

कुछ देर के लिए मान लीजिए अगर आपके ऊपर जॉम्बीज का हमला हो जाए तो क्‍या करेंगे। उनसे बचने के लिए आपके पास कोई हथियार है या फिर उनसे बचकर निकलने के लिए कोई खास गाड़ी। हम आज कुछ ऐसे गैजेट्स और दूसरे उपायों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जॉम्बीज से बचकर आप निकल सकते हैं।

1

1

जॉम्बीज से बचने के पौलेंड में ये जॉम्बीज प्रूफ घर बनाया गया है जिसके अंदर जॉम्बीज घुस नहीं कर सकते।

2

2

ये घर मजबूत कंक्रीट से बना हुआ है जिसे साधारण तोड़ा नहीं जा सकता। 

3

3

इस घर से बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक रास्‍ता दिया गया है जिसे ऑटोमेटिक यूज़ कर सकते हैं। 

4

4

ये है जॉम्बीज प्रूफ कार जिसमें बैठकर आप भाग सकते हैं इस कार के चारों ओंर कई प्रोटेक्‍शन दिए गए हैं।

5

5

अगर आप सिंगल है तो ये छोटा सा जॉम्बीज प्रूफ वाहन आपको तेजी से उस एरिया से दूर ले जा सकता है।

6

6

इस बेड को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे अाप जल्‍दी से इसके अंदर घुस कर नीचे बनें कमरे में सुरक्षित जा सकते हैं। 

7

7

इस छोटी सी शॉटगन के साइज पर मत जाइए इसकी मारक क्षमता बड़े जॉम्बीज को एक ही बार में गिरा सकती है।

sky runner

ये छोटी सी गाड़ी न सिर्फ जमीन पर चलती है बल्‍कि कुछ दूरी तक हवा में भी उड़ सकती है। इसे आईपैड की मदद से आसानी से उड़ाया जा सकता है। 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Scientific supply company Optics Planet sells a survival kit for the zombie apocalypse.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X