ये है भारत का पहला श्याओमी 'मी होम' स्‍टोर

मी होम में प्रोडेक्‍ट्स खरीदने के साथ यूज़र उनका एक्‍सपीरियंस भी ले सकते हैं साथ ही थोड़ा एमाउंट देकर प्रोडेक्‍ट प्री-बुक भी कर सकते हैं। देशभर में कंपनी 100 मी होम खोलेगी।

By Rahul
|

श्‍याओमी के प्रोडेक्‍ट्स ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी खरीदे जा सकेंगे क्‍योंकि कंपनी ने अपने ग्राहकों तक सीधे पहुंचने के लिए भारत का पहला ऑफलाइन स्टोर 'मी होम' बैंगलूरु में खोल दिया है।

यह स्टोर व्हाइटफील्ड स्थित फोनिक्स मार्केट सिटी में खोला गया है। इस स्टोर में कंपनी के कई मेन प्रोडेक्‍ट्समिलेंगे जिसमें मी 5 और रेडमी नोट 4 प्रमुख है। इसे आम जनता के लिए 20 मई से खोला जाएगा।

भारत का पहला श्याओमी 'मी होम' यानी Mi फोन्‍स स्‍टोर से खरीद सकते हैं

श्याओमी देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी के रूप में उभरी है जिसका साल 2016 में कुल कारोबार 1 अरब डॉलर का रहा था। श्याओमी का एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर इससे पहले केवल चीन, हांगकांग और सिंगापुर में ही खोला गया है।

भारत का पहला श्याओमी 'मी होम' यानी Mi फोन्‍स स्‍टोर से खरीद सकते हैं

श्याओमी के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु जैन ने संवाददाताओं को बताया, जल्द ही मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में भी ऑफलाइन स्टोर खोले जाएंगे। कंपनी ने देश भर में अगले दो साल में ऐसे 100 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा है।"

भारत का पहला श्याओमी 'मी होम' यानी Mi फोन्‍स स्‍टोर से खरीद सकते हैं

जैन ने कहा, इन स्टोर्स पर हमारे उत्पाद की बिक्री की जाएगी और अगर वे उस समय उपलब्ध नहीं हुए तो टोकन के रूप में छोटी सी रकम जमा कर उसे खरीदा जा सकेगा।

भारत का पहला श्याओमी 'मी होम' यानी Mi फोन्‍स स्‍टोर से खरीद सकते हैं

उन्होंने कहा, "मी होम हमारे ऑनलाइन मी डॉट कॉम का ही ऑफलाइन रूप है। हम इसे मी होम इसलिए कहते हैं, क्योंकि हम ग्राहकों को अपने स्टोर में घर जैसा अनुभव कराना चाहते हैं। आप हमारे स्टोर्स में आकर हमारे प्रोडेक्‍ट्स का एक्‍सपीरियंस कर सकते हैं और गेम खेल सकते हैं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
xiaomi ne bharat ka first mi home offline store banglore mai open kar deya hai jaha mi smartpgones ke sath xiaomi air purifier, headphone or dusre products mlege

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X