ऑनलाइन बढ़ रहा है हिन्‍दी का चलन ?

By Rahul
|

ऑनलाइन की दुनिया में भारतीय भाषाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है, खासकर हिन्‍दी की बात करें तो ई कॉमर्स के क्षेत्र में हिन्‍दी भाषा पर काफी जोर दिया जा रहा है। इसका कारण स्‍मार्टफोन की पहुंच हैं आज छोटे-छोटे कस्‍बों से लेकर गावों तक में स्‍मार्टफोन यूजर बढ़ रहे हैं जो अपने मोबाइल पर हिन्‍दी में हर जानकारी चाहते हैं।

 

पढ़ें: भूकंप प्रभावित इलाकों में गूगल और फेसबुक कर रहे हैं मदद

 

फिर वो चाहे वीडियो हो या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट। फेसबुक, ट्विटर से लेकर ओलेक्‍स और क्‍विकर भी अब हिन्‍दी में उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी इन साइटों को आप देख सकते हैं।

ऑनलाइन बढ़ रहा है हिन्‍दी का चलन ?

हालाकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में अभी कम ही ऐसी साइटें हैं जिन्‍हें आप हिन्‍दी में देख सकते हैं। मगर जल्‍द बाकी साइटें में हिन्‍दी सपोर्ट देने पर विचार कर रहीं हैं। फिलहाल स्‍नैपडील में आपको हिन्‍दी के साथ कई अन्‍य भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।

पढ़ें: परफेक्‍ट फोटोग्राफी के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग

ऑनलाइन बढ़ रहा है हिन्‍दी का चलन ?

हाल ही में मेक मॉय ट्रिप ने भी अपनी साइट में हिन्‍दी भाषा का सपोर्ट दिया है ताकि ज्‍यादा से ज्‍याद लोग साइट से जुड़ सकें, हिन्‍दी के अलावा साइट में तमिल, तेलगु, गुजराती और मलयालम भाषाएं भी मिलेंगी। स्‍नैपडील में प्रोडेक्‍ट डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित खन्‍ना का कहना है इंग्‍लिश के अलावा भारत में दूसरी भाषाओं के भी लोग हैं जो इस क्षेत्र में आ रहे हैं।

ऑनलाइन बढ़ रहा है हिन्‍दी का चलन ?

अमित खन्‍ना ये बताया लोग इंग्‍लिश समझ लेते हैं मगर उन्‍हें हिन्‍दी में ज्‍यादा सहूलियत मिलती है वे साइट में ज्‍यादा समय गुजारते हैं हालाकि पेमेंट ऑप्‍शन इंग्‍लिश में ही रहते हैं क्‍योंकि वे बैंक के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

ई कॉमर्स क्षेत्र में कुछ कंपनियां ट्रांसलेशन टूल का इस्‍तेमाल कर रही हैं जो कि गलत हिन्‍दी दिखाती है मगर इस क्षेत्र में मीडिया कंपनियों की तरह रियल हिन्‍दी ट्रांसलेशन की जरूरत है जैसे अगर सैमसंग गैलेक्‍सी को ट्रांसलेट करें तो वो सैमसंग आकाशगंगा में ट्रांसलेट हो जाएग जबकि रियल ट्रांसलेशन इसका सैमसंग गैलेक्‍सी होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Online content in Indian languages remains limited, although many media companies are making serious inroads into the space.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X