इंटरनेट की दुनिया के कुछ चौंकाने वाले फैक्‍ट

By Super
|

आज के आधुनिक युग में गैजेट्स एवं इंटरनेट हमारे जीवन में ऐसे रच-बस चुके हैं कि इसके बिना कोई भी काम करना शायद ही संभव हो। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट आदि डिवाइसों के लिए इंटरनेट बहुत ही जरूरी हो गया है। पर क्या आप जानते हैं कि इस इंटरनेट की शुरूआत कब हुई?

पासवर्ड बिज़नस से अमेरिका में छाई 11 साल की मीरा मोदी!पासवर्ड बिज़नस से अमेरिका में छाई 11 साल की मीरा मोदी!

कितने वर्ष हो चुके हैं इस इंटरनेट को हमारे बीच आए, क्या कहा नहीं! कोई बात नहीं चलिए, आज हम आपको इंटरनेट से संबंधित ऐसी ही कुछ जानकारियां दिए देते हैं जोकि बहुत ही काम की हैं।

मरने के बाद भी मिलती है सैलरी, जानिए गूगल के बारे में ऐसे ही 10 फैक्ट्समरने के बाद भी मिलती है सैलरी, जानिए गूगल के बारे में ऐसे ही 10 फैक्ट्स

जानिए ये इंटरनेट के बारे में ऐसे ही फैक्ट्स--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

1. इंटरनेट को हमारे बीच आए 46 वर्ष हो चुके हैं। आम जनता के लिए वर्ष 1969 में इंटरनेट का आरंभ हुआ था।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट व उसके यूजर्स में भी पिछले चार दशकों में बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं। 2014 की एक रिपोर्ट की माने तो विश्व के कुल 2.8 बिलियन इंटरनेट यूजर्स का 75 फीसदी यानि 2.1 बिलियन टॉप 20 देशों में रहते हैं बाकी के 25 फीसदी यूजर्स 178 देशों में निवास करते हैं।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--
 

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

3. चीन में 642 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं, जोकि विश्व में सबसे अधिक हैं यानि पूरे विश्व के यूजर्स के 22 प्रतिशत है।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

विश्व के टॉप 20 देशों में एकमात्र भारत में ही इंटरनेट विकास दर बहुत अधिक कम है यानि भारत में मात्र 19 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन व कनाडा आदि देशों में इंटरनेट की जागरूकता व विकास दर सबसे अधिक है। इन देशों की जनसंख्या का 80 प्रतिशत भाग इंटरनेट कनेक्‍शन रखता/उपयोग करता है।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

पूरे विश्व में इंटरनेट विकास दर में केवल पंद्रह वर्षों (वर्ष 2000-2015 के बीच) सात गुना वृद्धि दर्ज की गई यानि यह 6.5 प्रतिशत से 43 प्रतिशत तक पहुंच गई।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

वर्ष 2015 में मोबाइल इंटरनेट में 12 गुना की वृद्धि हुई है यानि यूजर्स का फोकस मोबाइल ब्रॉडबैंड पर टिका हुआ है।

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

इंटरनेट के बारे में जानिए ये बातें--

हमारे देश में 2जी मोबाइल नेटवर्क, जोकि वर्ष 2001 में 58 प्रतिशत था, वर्ष 2015 में बढ़कर 95 प्रतिशत तक जा चुका है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Do you know that the Internet we use is 46 years old. yes it has completed its 46 years among us. The speed of internet users is also increasing rapidly.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X